आज शाम नगर पालिक निगम के तहत मुक्तिधाम मे गैस आधारित शवदाह गृह का लोकार्पण प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया

आज शाम नगर पालिक निगम के तहत मुक्तिधाम मे गैस आधारित शवदाह गृह का लोकार्पण प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया

जगदलपुर। जिसमे संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,अध्यक्ष कविता साहू उपस्थित थे।

 मुक्तिधाम मे गैस आधारित शव दाह गृह जिसकी लागत  58.54 लाख की लागत से  निमार्ण किया गया है ,वही दंतेश्वरी मंदिर के सामने नये  स्काई लिफ्ट का विधिवत पूजा प्रभारी मंत्री  श्री कवासी लखमा के द्वारा किया गया। 

संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन,महापौर सफीरा साहू  साथ उपस्थित थे।

 स्काई लिफ्ट की लागत 30.50 हजार रुपये है ,पूजा विधान मे अध्यक्ष कविता साहू ,एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव,विक्रम सिंह डांगी,पार्षद सूर्या पानी, बलराम यादव,सुखराम व पार्षदगण, आयुक्त प्रेम कुमार पटेल व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।