ब्रेकिंग न्यूज़: अनियमितता की शिकायत पर 9 माह बाद भी नहीं हो पाई जांच....... विधायक प्रतिनिधि व पंच ने की जनदर्शन में पहुंचकर शिकायत......... जांच पूरी कर कार्यवाही करने की मांग........

ब्रेकिंग न्यूज़: अनियमितता की शिकायत पर 9 माह बाद भी नहीं हो पाई जांच....... विधायक प्रतिनिधि व पंच ने की जनदर्शन में पहुंचकर शिकायत......... जांच पूरी कर कार्यवाही करने की मांग........

27/मार्च/2022 दुर्ग:सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में मनरेगा के कार्य में अनियमितता की शिकायत किए जाने के 9 माह बाद भी जांच की कार्यवाही पूरी नहीं हो पाई है मामले में विधायक प्रतिनिधि युगल किशोर साहू एवं पंच वीरेंद्र साहू ने जनदर्शन में जाकर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है शिकायतकर्ता का कहना है कि 7 जुलाई 2021 को उन्होंने मामले में शिकायत की थी इस पर 17 नवंबर 2021 को जनपद से जांच टीम के अधिकारी पहुंचे थे मगर कुछ ही मजदूरों का बयान लेने के बाद कार्यवाही अधूरा छोड़ दिए जाने पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है कलेक्टर ने मामले में जिला पंचायत सीईओ को जांच के निर्देश दिए हैं....!!!