बेमेतरा जिले कि बड़ी खबर:साजा इंदिरा गांधी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला में निकले 06 कोरोना पॉजिटिव मरीज

बेमेतरा जिले कि बड़ी खबर:साजा इंदिरा गांधी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला में निकले 06 कोरोना पॉजिटिव मरीज

बहुत दिनों के बाद साजा में कोरोना का दस्तक, मुख्यालय में मचा हडकंप

संजू जैन बेमेतरा:बेमेतरा में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है जिले के साजा मुख्यालय में संचालित इंदिरा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 6 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिला 

साजा बीएमओ डा.अश्वनी वर्मा ने बताया कि 12वीं क्लास की 36 छात्राओं का सैंपल लिया गया था. इसमें से 6 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है कोरोना कोविड 19 के परेशान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं बेमेतरा में फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है  छात्रों के पाज़ीटिव आने से साजा में हड़कंप मच गया है


जैसे ही स्कुल के छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद साजा में हड़कंप मचा हुआ है लिहाजा मंगलवार को पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा साथ ही स्कूल की बाकी  छात्राओं की सैंपलिंग ली जाएगी जिले में महीने भर से कोई पॉजिटिव केस नहीं आ रहे थे इसके बाद स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं का सैंपल लिया जा रहा था. छात्राओं के पॉजिटिव मिलने के बाद फिर से कोरोना ने बेमेतरा में दस्तक दे दी है

गौरतलब हो कि शासन के कोरोना गाइडलाइंस जारी हुआ था लेकिन बेमेतरा जिले के स्कुलों में नही हो रहा है कोरोना गाइडलाइंस का पालन खुलेआम उड़ाया जा रहा है धज्जियां

Nayabharat.live bemetara:7000885784