बाँकीमोंगरा के हाईस्कूल से चोरी गये सामान को पुलिस ने किया जप्त,देखे पूरी जानकारी.......



नया भारत कोरबा 04जनवरी2022 बाँकी साइड के शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य सुरेश उपाध्याय के द्वारा बाँकी थाने में सूचना दी गई कि 28दिसंबर2021 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा शासकीय हाइस्कूल बाँकी साइड के परिसर से आहूजा कंपनी का साउंड सिस्टम चोरी हो गई है,जिसकी कीमत लगभग 20000/- रुपये है। दर्ज सूचना के आधार पर बाँकीमोंगरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 457,379,34 भादवि दर्ज कर, चोरों का तलाश शुरू किया गया। सूचना तंत्र के आधार पर बाँकी पुलिस द्वारा 03 घंटे में आरोपियों को दबोच लिया गया। जिसमें आरोपियों से पूछताछ में गोलमोल जवाब दिया जा रहा था,पुलिस ने सख्ती से जब पूछा तो अपराधियो ने चोरी को अंजाम देना काबुल गया। उनके कब्जे से चोरी गई साउंड सिस्टम को जप्त किया गया। दबोचो गये आरोपियों में .01 आनंद चौहान पिता सुमत चौहान उम्र 21वर्ष निवासी गजरा बस्ती बाँकीमोंगरा कोरबा
02. राम सिंह गोड पिता छत राम गोड उम्र 19 वर्ष निवासी गजरा बस्ती बाँकीमोंगरा कोरबा है।
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ,प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह,आरक्षक रामगोपाल साहू,आरक्षक गोपाला महानंदा एवं आरक्षक भोला शरण यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।