CG BEMETARA:शासकीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा में कायाकल्प बाहरी मूल्यांकन के लिए पहुंचे ...बेमेतरा जिले केस्वास्थ्य विभाग टीम ...देवरबीजा हास्पीटल कायाकल्प योजना के तहत छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले में 05 बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके है




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने वाले जिला बेमेतरा के विकासखंड बेरला के अंतर्गत देवरबीजा में संचालित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस-नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है ,2022-23 में फिर कायाकल्प के लिए 2 मार्च को जिला अस्पताल बेमेतरा की टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा में उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान टीम द्वारा ओ.पी.डी., आई.पी.डी.लैब, प्रसव कक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और जनरल एडमिन व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया
ज्ञात हो कोरोना महामारी के संकट काल में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र हासिल करने वाला जिले में प्रथम संस्था है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा को विगत पांच वर्षों से कायाकल्प में भी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.प्रदीप घोष ने भरोसा जताया कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे
मूल्यांकन के लिए पहुंचे डा.प्रदीप कुमार घोष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,डा.ज्योति जसाठी डीएसओ,शोभिका गजपाल ,हीना सिंहा डीपीएसओ, गुलाब साहु मलेरिया सुपरवाइजर, अनिता,अलिशाडा. खिया सिंह पटेल, हरजीत सिंह वर्मा ,आदित्य, नर्सिंग स्टाफ अनु वर्मा,हेमा साहू,हेमलता साहू, गेंदी वर्मा एवं जे.एस.ए. अखिलेश एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे