भारत संचार निगम लिमिटेड की संपत्ति पर अवैध कब्जा।




सुकमा - कोंटा एक बार फिरसे सुर्खियों पर है संचार निगम लिमिटेड कोंटा कार्यालय के संपत्ति पर 2 वर्ष से अधिक अवैध कब्जा कर बैठे पूर्व ठेका मजदूर समीर कीर्तनया , मौखिक रूप से कई बार अधिकारियों ने संपत्ति छोड़ने की बात कही लेकिन समीर कर्तनिया ने बीएसएनल ऑफिस कोंटा के संपत्ति को छोड़ने से इनकार किया,
जिसके बाद बस्तर महाप्रबंधक बिजनेस एरिया शरत तिवारी से शिकायत के बाद नोटिस भेजा गया लेकिन अब भी ठेका मजदूर समीर कीर्तनया के द्वारा बीएसएनएल की संपत्ति को नहीं छोड़ा गया
आपको बता दें समीर कीर्तनया के द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड कोटा की संपत्ति को पिछले दो वर्षो से ज्यादा अवैध कब्जा कर रखा गया है कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अबतक किसी अधिकारी की बात और नोटिस का असर ठेका मजदूर समीर कीर्तनया पर नहीं पड़ा।