विजयादशमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल जगदलपुर प्रखंड ने मनाया शस्त्र पूजन

विजयादशमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल जगदलपुर प्रखंड ने मनाया शस्त्र पूजन
विजयादशमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल जगदलपुर प्रखंड ने मनाया शस्त्र पूजन

स कालो विजयो ज्ञेयः सर्वकार्यार्थसिद्धये॥

जगदलपुर। विजयादशमी के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष भाँति इस वर्ष भी  बजरंग दल जगदलपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने फिरंता माता मंदिर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया l

इस अवसर पर शस्त्र पूजन के महत्व को बताते हुए बजरंग दल के नगर संयोजक विक्रम ठाकुर ने बताया की हिंदू धर्म की सभी देवी देवताओं की हाथों में शस्त्र एवं शास्त्र दोनों पाया जाता है हमें अपनी संस्कृति अपने धर्म के रक्षा के लिए शस्त्र उठाना धर्म का कार्य है हजारों वर्षों गुलामों के पश्चात हमने शस्त्र उठा कर ही हमारे अस्तित्व को बचा कर रखा है एवं हमारे पूर्वजों ने हमें हिंदू बनाए रखा है एवं सभी युवाओं को नशा से दूर रहने की भी आग्रह किया।

शस्त्र पूजा में यह रहे उपस्थित :-

जिला अर्चक पूरोहित पं. पंकज मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जिला अखाड़ा प्रमुख विक्रांत नाग, नगर संयोजक विक्रम ठाकुर, वार्ड अध्यक्ष सुंदर कश्यप,निर्मल शर्मा,अमन झा, प्रशांत धीवर, राजेश,आकाश पात्र, रवि नेताम, महेन्द्र बाज,गोविंद वर्मा, दीपक पांडे, मंदिर समिति, एवं वार्ड के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।