बस्तर जिले के मुख्य शहर के शराब दुकानों में बिक रहा ओवर रेटिंग शराब खुलेआम लुटा जा रहा लोगो को,बस्तर जिला कलेक्टर से सीधे शिकायत बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं बेहद दुःखद, आबकारी विभाग की मिलीभगत से फल फूल रहा लूट का यह धंदा जिम्मेदार मौन क्यूँ - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म. संस्थापक

बस्तर जिले के मुख्य शहर के शराब दुकानों में बिक रहा ओवर रेटिंग शराब खुलेआम लुटा जा रहा लोगो को,बस्तर जिला कलेक्टर से सीधे शिकायत बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं बेहद दुःखद, आबकारी विभाग की मिलीभगत से फल फूल रहा लूट का यह धंदा जिम्मेदार मौन क्यूँ - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म. संस्थापक
बस्तर जिले के मुख्य शहर के शराब दुकानों में बिक रहा ओवर रेटिंग शराब खुलेआम लुटा जा रहा लोगो को,बस्तर जिला कलेक्टर से सीधे शिकायत बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं बेहद दुःखद, आबकारी विभाग की मिलीभगत से फल फूल रहा लूट का यह धंदा जिम्मेदार मौन क्यूँ - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म. संस्थापक

बस्तर जिले के मुख्य शहर के शराब दुकानों में बिक रहा ओवर रेटिंग शराब खुलेआम लुटा जा रहा लोगो को,बस्तर जिला कलेक्टर से सीधे शिकायत बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं बेहद दुःखद, आबकारी विभाग की मिलीभगत से फल फूल रहा लूट का यह धंदा जिम्मेदार मौन क्यूँ - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म. संस्थापक

जगदलपुर : मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संगठन संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर कहा हैं की बस्तर जिले अंतर्गत अंग्रेजी शराब विक्रय गलत नीति से चल रहा हैं ओवर रेटिंग बेचा जा रहा हैं शराबो में 10-20 रुपय या 50-100 रुपय अतिरिक्त पैसा लिया जा रहा हैं सीधे बस्तर कलेक्टर जी से शिकायत के बाद भी यह धंदा खुलेआम चल रहा हैं पर कोई कार्यवाही नहीं क्या भाजपा सरकार में ऐसी ही लूट खसोन्ट रहेगा जारी, जबकि 150 मीटर दूर ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक का निवास हैं, बावजूद आबकारी विभाग के अधिकारी बेखौफ़ ओवर ररिंग शराब बिक्री पर कुर्सी गर्म कर रहें मात्र तों इनका जिम्मेदारी निभायेगा कौन, कल दिनांक 27 सितंबर का यह विडियो साबित करता हैं की यह लूट का धंदा कितना फल फूल रहा हैं और जिम्मेदार नेता हैं मौन और इनके अधिकारी हैं मस्त आखिर क्यूँ।

भवानी नें आगे कहा हैं की बस्तर जिला, में प्रॉपर जगदलपुर के अग्रेजी मदिरा दुकान में  प्लेसमेंट एजेंसियों के सहयोग और आबकारी विभाग के संरक्षण में, लगातार सुपर वायेजर के निर्देश में सेल्समैन द्वारा लगातार अवैध रूप से ओवर रेट पर शराब विक्रय का कार्य जोरों पर है। इस वीडियो मे गोल्ड़न गोवा सुपीरियर का क्वॉर्टर जिस का MRP 130 प्रति नग है।उसे अवैध रूप से 140 रुपये प्रति नग में ग्राहक को बेचा जा रहा है तों कभी 150 रुपय में ! मदिरा दुकान के सुपर वायेजर द्वारा लगातार बेखौफ यह अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा, कार्यवाही का अभाव, सीधे तौर पर बस्तर जिले आबकारी विभाग एवं प्लेसमेंट एजेंसी का सीधा संरक्षण का आदेश है। तो वहीं मदिरा दुकानों में सुपर वायेजर के संरक्षण में बाहरी लोग का जमावड़ा भी जम के बना रहता है। जिसे आप दुकान में लगे सी.सी टी.वी केमरा के रिकार्डिंग में देख चेक कर सकते  है। यह कृत्य संपूर्ण रूप से आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध है।बीजापुर आबकारी विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने कर्त्तव्य में बरते जा रहे लापरवाही का सीधा लाभ प्लेसमेंट एजेंसी एवं दुकान सुपर वायेजर की मिलीभगत से ओवर रेट चला उठाया जा रहा है।अतः आप से छत्तीसगढ़ युवा मंच संगठन की विनम्र पूर्वक मांग है। की इस अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही कर  प्लेसमेंट को ब्लेक लिस्ट एवं FL दुकान अग्रेजी बस्तर सुपर वायेजर को निष्कासित करने का आदेश प्रदाय करे। और कार्यवाही नहीं तों आरोप सही।