WhatsApp ने 18 लाख अकाउंट्स किए बंद: यदि किए ये काम तो कभी नहीं चला पाएंगे WhatsApp.... भारत में 18 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट्स पर लगा बैन.... कहीं आपका नंबर भी तो नहीं इसमें शामिल......
WhatsApp users in trouble WhatsApp banned 1858000 accounts big news




...
नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में जनवरी के महीने में भारत में 18,58,000 खराब अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी ने कहा कि उसे देश से एक ही महीने में 495 शिकायतें मिलीं और उनमें से 24 पर जनवरी में कार्रवाई की गई। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने जनवरी 2022 के लिए अपनी आठवीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है।' उन्होंने कहा, 'जैसा कि नई मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, व्हाट्सएप ने जनवरी में 18 लाख से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है।'
कंपनी ने कहा कि साझा किए गए डाटा में व्हाट्सएप द्वारा 1 से 31 जनवरी के बीच दुरुपयोग का पता लगाने के दृष्टिकोण का उपयोग करके प्रतिबंधित भारतीय खातों की संख्या पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें इसके 'रिपोर्ट फीचर' के माध्यम से उपयोगकर्ताओं से प्राप्त नकारात्मक प्रतिक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए की गई कार्रवाई भी शामिल है। कंपनी ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षो में, हमने अपने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डाटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है।'
मेटा की ओनरशिप वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने मंथली बेसिस पर रिपोर्ट शेयर की है। जिसमें बताया गया है कि अधिकतर अकाउंट्स WhatsApp की पॉलिसी के उल्लंघन के कारण बैन किए गए हैं। ये ऐप भारत में अन्य यूजर्स की ओर से की गई रिपोर्ट्स की शिकायतों पर भी एक्शन लेता है। WhatsApp ने उसे मिली सभी शिकायतों पर गौर किया, केवल शिकायतों को छोड़कर जिन्हें डुप्लिकेट माना गया है। बता दें कि जब किसी अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है या शिकायत के परिणामस्वरूप पहले से बैन किए गए अकाउंट को रिस्टोर कर दिया जाता है, तो ये कंपनी की ओर से अकाउंटर पर एक्शन होता है।
अगर आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो जाए तो क्या करें?
हो सकता है कि WhatsApp आपके अकाउंट को बैन करने से पहले कोई चेतावनी जारी न करे। अगर आपका अकाउंट बैन हो जाता है, आपको WhatsApp को फिर से ओपन करने के दौरान ये मैसेज दिखाई देगा: “Your phone number is banned from using WhatsApp. Contact support for help.” अगर आपको लगता है कि आपके अकाउंट को बैन करने का कोई कारण नहीं था, तो इस मुद्दे की और जांच करने के लिए मैसेजिंग ऐप को आप एक ईमेल भेज सकते हैं।