कर्मचारियों के लिए साल 2022 की सबसे बड़ी खुशखबरी: केंद्रीय कर्मचारियों की खुली किस्मत.... महंगाई भत्ते में 14% का बंपर उछाल.... मोदी सरकार की केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात.... इतनी बढ़ जाएगी सैलरी.... सैलरी में जबर्दस्त इजाफा.....

7th Pay Commission DA Hike Salary Hike

कर्मचारियों के लिए साल 2022 की सबसे बड़ी खुशखबरी: केंद्रीय कर्मचारियों की खुली किस्मत.... महंगाई भत्ते में 14% का बंपर उछाल.... मोदी सरकार की केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात.... इतनी बढ़ जाएगी सैलरी.... सैलरी में जबर्दस्त इजाफा.....

...

नई दिल्ली। सरकार ने बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. मोदी सरकार ने मंहगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है. बजट पेश होने के बाद सरकार ने केंद्रीय कर्चमारियों के महंगाई भत्ते में 14 फीसदी कर दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद उनकी सैलरी में बंपर उछाल आने वाला है. कर्मचारियों के वेतन में डीए में 3 नहीं सीधे 14 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. 

किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसके बाद सभी की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. सरकार ने डीए में पूरा 14 फीसदी का इजाफा किया है, लेकिन आपको बता दें बढ़े हुए डीए का फायदा सिर्फ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSEs) कर्मचारियों को मिलेगा. 

जनवरी के आखिर में हुआ संशोधन

इन सभी कर्मचारियों के डीए में जनवरी के आखिर में संशोधन किया गया है और आज सभी का महंगाई भत्ता बढ़ गया है. बता दें पहले इन कर्मचारियों को 170.5 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था, जिसको अब बढ़ाकर 184.1 फीसदी कर दिया गया है. 

DA एरियर का क्या होगा?

इसके अलावा अगर 18 महीनों के अटके हुए डीए एरियर की बात करें तो नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, अगर लेवल 1 के कर्मचारियों की बात करें तो डीए पर एरियर करीब 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये के बीच में बनता है. वही अगर हम लेवल 13 के कर्मचारियों की बात करें तो उनका बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है. इसके अलावा अगर हम लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

184.1% पहुंचा महंगाई भत्ता (DA)

CPSEs के बोर्ड स्तर और बोर्ड स्तर से नीचे के अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को मिलने वाले DA की दरों को संशोधित किया गया है. 2007 वेतनमान के तहत CPSEs के अधिकारियों और गैर-संघीय पर्यवेक्षकों को DA की दर अब 184.1% की गई है. अभी तक उन्हें 170.5% DA मिल रहा था. जुलाई 2021 में सरकार ने महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया. इसके बाद 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के DA में सीधे 11 फीसदी का उछाल आया था. वहीं, CPSEs में 2007 वेतनमान वालों का DA भी बढ़ाया गया था.