CG- डकैती का प्लान फेल: UCO बैंक में डकैती की बन चुकी थी प्लानिंग.... फिर जो हुआ.... बैंक डकैती का प्लान बनाते 5 गिरफ्तार.... युवकों के पास से मिली हाइटेक पिस्टल और कटर समेत कई हथियार.... टली बड़ी वारदात......

CG- डकैती का प्लान फेल: UCO बैंक में डकैती की बन चुकी थी प्लानिंग.... फिर जो हुआ.... बैंक डकैती का प्लान बनाते 5 गिरफ्तार.... युवकों के पास से मिली हाइटेक पिस्टल और कटर समेत कई हथियार.... टली बड़ी वारदात......


दुर्ग। डकैती की योजना को विफल किया गया। पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली। 04 आरोपी एवं 01 अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है। आरोपियों के कब्जे से आधुनिक पिस्टल 7.65 एम.एम., जिन्दा कारतूस 09 नग, 02 नग खली कारतूस, दो नग बटनदार चाकू, एक नग कटर जप्त किया गया। डकैती डालने के लिये उपयोगी सामाग्री रस्सी, मिर्ची पावडर, पिस्टल लाईटर, ब्लैक स्प्रे, लोहे का सब्बल भी बरामद की गई। मामला थाना पुरानी भिलाई का है।

एसएसपी बद्रीनारायण मीणा के मार्ग दर्शन में, एएसपी शहर संजय ध्रुव, सीएसपी पुरानी भिलाई विश्वास चन्द्राकर द्वारा लगातार अपराधिक तत्वों पर निगाह रखने एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग पर लगातार जोर दिया जा रहा है जिसके चलते दिनांक 17.10.2021 को स्थानिय सूचना तंत्र के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दादर शराब भट्टी के पास पानी टंकी के नीचे करीबन 4, 5 व्यक्ति किसी नजदिकी बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहें हैं। 

उक्त प्राप्त सूचना के बारे वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा सावधानी पूर्वक कारगर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, बाद सूचना की तस्दीकी एवं रेड कार्यवाही के लिये पृथक - पृथक तीन टीम गठित करके मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी किया घेराबंदी कर पांच व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर तलाशी लिया गया आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और जिंदा कारतूस, एक स्प्रिंगनुमा बटन चाकू, लोहे का कटर, लोहे का सब्बल एवं मिर्ची पावडर, ब्लैत स्प्रे मिला। 
            
आरोपियों द्वारा चरोदा स्थित यूको बैंक में डकैती करने की योजना तैयार करना बताने से आरोपियों का यह कृत्य धारा 399 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है। भिलाई 03 पुलिस की सूझबूझ एवं तत्परता से कार्यवाही करने से एक बड़ी गंभीर घटना को रोकने में सफलता मिली है। आरोपी नितिन उर्फ बंटी डेहरिया, रॉकी उर्फ ननका उर्फ अंशु सिंह उर्फ विवेक सिंह, अंकेश ब्राह्मणकर, दंतेश राव उर्फ ऋषि राव एवं एक अपचारी बालक गिरफ्तार हुए।