वायरल: सोफ़े पर बैठी 6 लड़कियां दिख रही हैं और सभी मुस्कुरा रही हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि 6 लड़कियों के 5 जोड़े के ही पैर दिखाई दे रहे हैं. बस यही एक चीज है जो लोगों के मन को भ्रमित कर रही है।
Viral: 6 girls sitting on the sofa are seen and all are smiling.




NBL, 10/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Viral: 6 girls sitting on the sofa are seen and all are smiling. But the surprising thing is that the legs of only 5 pairs of 6 girls are visible. This is the only thing that is confusing people's minds.
Viral: ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें दिमाम को उलझा कर रख देती है. तेज दिमाग और तेज तर्रार नजर वाले लोग ही ऐसी पहेलियों को सुलझा पाते पाते हैं. अब इसी कड़ी से जुड़ी हुई एक और तस्वीर सामने आई है, जिसकी पहले को हल कर पाना किसी के लिए आसान नहीं है.
इसे अब तक की सबसे उलझी हुई ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर मानी जा रही है. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही इस तस्वीर में एक सोफे पर 6 लड़कियां बैठी दिख रही है और सभी स्माइल कर रही हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि 6 लड़कियों के सिर्फ 5 जोड़े पैर ही दिख रहे हैं. बस यही बात लोगों के दिमाग को उलझा रही है.
कमजोर दिमाग वालों से नहीं सुलझेगी ये गुत्थी
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक सोफे पर 6 लड़कियां बैठी हुई हैं और सभी काफी खुश नजर आ रही हैं. पहली नजर में तो तस्वीर में सब ठीक लगेगा. लेकिन जब उनके पैरों को देखेंगे तो हवाइयां उड़ जाएंगी. दरअसल, इन 6 लड़कियों के सिर्फ 5 जोड़े पैर ही इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं लेकिन होना चाहिए 6. काफी दिमाग और नजर दौड़ाने के बाद भी लोगों की पकड़ में ये नहीं आ रही है एक जोड़ा पैर और कहां गया. इन लड़कियों ने अपने बैठने का तरीका ही ऐसा बनाया है कि कोई भी धोखा खा जाएगा.
आइए ऐसे सुलझाते हैं गुत्थी..
इस तस्वीर को लेफ्ट साइड से देखना शुरू कीजिए. लेफ्ट से पहले नंबर पर जो लड़की बैठी हुई है वो ब्लैक ड्रेस में दिख रही और उसकी पैंट भी ब्लैक कलर की ही है. बस यहीं पर छुपा है आंखों का धोखा! अब लेफ्ट से दूसरे नंबर की लड़की को देखिए उसने भी ब्लैक कलर की ही पैंट पहना हुआ है. गौर से देखें तो लेफ्ट से पहली लड़की के पैरों के पास दूसरी लड़की का जूता दिख जाएगा. यानी कि यहां एक ही कलर की पैंट में दो लड़कियां हैं. बता दें कि इस तस्वीर को रेडिट ने शेयर किया है और ये खूब वायरल हो रही है.