अंधविश्वास पर आधारित शॉर्ट मूवी "डाम" का आज होगा प्रसारण

अंधविश्वास पर आधारित शॉर्ट मूवी
अंधविश्वास पर आधारित शॉर्ट मूवी "डाम" का आज होगा प्रसारण

भीलवाड़ा। राजस्थान के कई जिलों में आज भी डाम लगाए जा रहे है भीलवाड़ा जिले में विशेष रूप से डाम की घटनाएं घटती रहती है।अभी 10 दिन पूर्व भी भीलवाड़ा जिले में डाम लगाने का मामला सामने आया था। डाम लगाने से कई मासूम बच्चों की म्रत्यु हो चुकी है। डाम आधारित शॉर्ट मूवी का सोशल मीडिया पर 7 जून को प्रसारण होगा। फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले नंदकिशोर तेली ने बताया कि शॉर्ट मूवी के निर्देशक देव कृष्ण पाटिल है। जो मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्रीज में लगभग 18 वर्षो से काम कर रहे है देव कृष्ण पाटिल  लोकडाउन के पश्चात राजस्थान आकर सामाजिक बुराई मृत्युभोज, अंधविश्वास डाम, नशाखोरी, मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन पर फिल्मों का निर्माण कर चुके है। ये फ़िल्म अंधविश्वास डाम के खिलाप जागरूकता पैदा करने में कारगर साबित होगी। शार्ट मूवी में गीतकार ओमीश चौधरी का है,पृष्ठ संगीत रितिक तम्बोली ने दिया है आवाज योगेश्वर सोनी बिटू ने दी है। अभिनय नंद किशोर तेली, मनीष वागरानी, अजय सिंह, दिनेश लक्षकार, बिटू विशनोई तनवीर राव, भगवती लाल माली, डॉ छैल बिहारी सविता, दिनेश चौहान, नंदकुमार शर्मा ,के साथ कई कलाकारों ने अभिनय किया है। फ़िल्म के मोटीवेशन के लिए  कई नामचीन लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।