CG- सीधी भर्ती अलर्ट: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में सीधी भर्ती... सहायक ग्रेड 3 , स्टेनोग्राफर सहित इन पदों में होगी भर्ती.... इस तारीख तक आवेदन आमंत्रित.... ऐसे करें आवेदन.... देखिए डिटेल.......

CG-Direct Recruitment Alert: Direct Recruitment in District and Sessions Judge Office... Assistant Grade 3, Stenographer

CG- सीधी भर्ती अलर्ट: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में सीधी भर्ती... सहायक ग्रेड 3 , स्टेनोग्राफर सहित इन पदों में होगी भर्ती.... इस तारीख तक आवेदन आमंत्रित.... ऐसे करें आवेदन.... देखिए डिटेल.......
CG- सीधी भर्ती अलर्ट: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में सीधी भर्ती... सहायक ग्रेड 3 , स्टेनोग्राफर सहित इन पदों में होगी भर्ती.... इस तारीख तक आवेदन आमंत्रित.... ऐसे करें आवेदन.... देखिए डिटेल.......

 

(District and Sessions Court Bemetara job) :कार्यालय जिला एवं सत्र न्‍यायालय बेमेतरा ने सहायक प्रोग्रामर, स्‍टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड 3, भृत्‍य, वाटरमेन, चौकीदार और स्‍वीपर के 42 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार सूचना प्रकाशित किया है। इसके लिए छ.ग. के स्‍थानीय/जिले के मूल निवासियों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक  22 अप्रैल 2017 तक पंजीकृत डाक/स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से आवेदन मंगाये गये हैं। आवेदन करने के इच्‍छुक एवं योग्‍य अभ्‍यर्थी, जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग को अपना आवेदन पंजीकृत डाक/स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से प्रेषित कर सकते हैं।

 

पद का नाम (Name of Post) –

 

    •    सहायक प्रोग्रामर (Assistant Programmer) – 1 पद। 

    •    स्‍टेनोग्राफर (Stenographer) – 7 पद। 

    •    सहायक ग्रेड 3 (Assistant Grade 3) – 17 पद।

    •    भृत्‍य (Peon) – 5 पद। 

    •    वाटरमेन (Waterman)/चौकीदार (Chaukidar) स्‍वीपर (Sweeper) – 12 पद

 

 

शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव (Educational Qualification And Experiences) – 

1. सहायक प्रोग्रामर (Assistant Programmer)  – किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कम्‍प्‍यूटर साईंस/इंजीनियरिंग में डिग्री/एमसीए अथवा भौतिकी/गणित/सांख्यिकी/ऑपरेशन रिसर्च में स्‍नातक डिग्री एवं कम्‍प्‍यूटर में डिग्री/डिप्‍लोमा। 

 

2. स्‍टेनोग्राफर (Stenographer) – किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक परीक्षा उत्‍तीर्ण एवं स्‍टेनोग्राफी सर्टिफिकेट उत्‍तीर्ण तथा कम्‍प्‍यूटर में एक वर्षीय डिप्‍लोमा/डिग्री। 

 

3. सहायक ग्रेड 3 (Assistant Grade 3) – किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक परीक्षा उत्‍तीर्ण एवं कम्‍प्‍यूटर में एक वर्षीय डिप्‍लोमा/टायपिंग परीक्षा उत्‍तीर्ण। 

4. भृत्‍य (Peon) – किसी मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षा मंडल से पांचवीं कक्षा उत्‍तीर्ण। 

4. वाटरमेन (Waterman) – किसी मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षा मंडल से पांचवीं कक्षा उत्‍तीर्ण। 

5. चौकीदार (Chaukidar) – किसी मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षा मंडल से पांचवीं कक्षा उत्‍तीर्ण। 

6. स्‍वीपर (Sweeper) – किसी मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षा मंडल से पांचवीं कक्षा उत्‍तीर्ण। 

* शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें। 

आरक्षण (Reservation/Quota) – 

नियमानुसार। 

* रिक्त पदों की वर्गवार एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आयु (Age) –

इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। 

* आयु एवं आयु में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।

आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application/Exam Fee) – 

* आवेदन/परीक्षा शुल्क संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।

आवेदन कैसे करें (How to Apply) – 

इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को निर्धारित प्रारूप में आवेदन तैयार कर/नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड कर अंतिम तिथि के पूर्व विभाग को पंजीकृत डाक/स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से प्रेषित करना होगा। 

* इस रोजगार पद पर आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अनुसरण करें। 

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule)-

विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि –  22 अप्रैल 2017 

चयन प्रक्रिया (Selection Process) –

इस रोजगार पद पर चयन हेतु विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा/मेरिट लिस्‍ट/कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन/ साक्षात्कार (जो भी लागू हो) आयोजित की जा सकेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा। 

* चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।