बाल संस्कार शिविर का संत मायाराम द्वारा किया अवलोकन

बाल संस्कार शिविर का संत मायाराम द्वारा किया अवलोकन
बाल संस्कार शिविर का संत मायाराम द्वारा किया अवलोकन

भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के संत माया राम द्वारा भारतीय सिंधु सभा द्वारा चल रहे बाल संस्कार शिविर का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभा के जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुलाबानी ने बताया कि जिले में 4 शिविर सिंधु नगर, बापू नगर, शास्त्री नगर एवं  गुलाबपुरा में चल रहे हैं, संत माया राम ने सिंधु नगर शिविर का अवलोकन कर बच्चों को सिंधी भाषा एवं साहित्य संकृति की  जानकारी दी एवं उनसे प्रश्न पूछे। साथ ही शिविर प्रभारी, सह प्रभारी एवं शिक्षकों से विचार विमर्श किया। शिविर में जितेन्द्र रंगलानी, राजेश माखीजा, पंडित चंदन शर्मा,  भगवानदास नथरानी,  वीरूमल पुरसानी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मनोज बहरवानी,  परमानंद तनवानी कमल वैशनानी, पंकज आडवाणी,  सतीश शर्मा, गोविंद राम, लता लालवानी, मोना बहरवानी, ज्योति जेठानी, हिना देवानी, नेहा सभनानी, कंचन कलवाणी, काजल रंगलानी, वाणी  निहालानी, जूहि उपस्थित थे। मंच संचालन ओम गुलाबानी ने किया।