भीषण हादसा: 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत.... आरोपियों की तलाश में आई थी पुलिस की टीम.... तेज रफ्तार ट्रक में घुसी पुलिस की गाड़ी.... ट्रक से भिड़ंत में ASI समेत 4 की मौत.... एक गंभीर......




डेस्क। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आरोपियों को पकड़ने आई पुलिस टीम की गाड़ी ट्रक में जा घुसी। ग्वालियर में दबिश देने जा रही अलीगढ़ के इगलासा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों की कार जिले के बानमोर थाना अंतर्गत हाईवे पर ट्रक में जा घुसी। मौके पर ही तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को ग्वालियर रेफर किया गया। दोपहर बाद परिवार वाले घायल कॉन्स्टेबल को आगरा ले गए। वहां ड्राइवर की मौत हो गई।
पुलिसकर्मी अलीगढ़ के इगलासा थाने से ग्वालियर में चोरी केस के इन्वेस्टिगेशन के सिलसिले में जा रहे थे। पुलिस की टीम एसआई मनीष सिंह के नेतृत्व में ग्वालियर जा रही थी। आगे मनीष बैठे हुए थे, जबकि पीछे की सीट पर हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल पवन चाहर, कॉन्स्टेबल रामकुमार बैठे थे। गाड़ी को एक प्राइवेट ड्राइवर चला रहा था। रात साढ़े तीन बजे पुलिसकर्मी मुरैना पार करके बानमोर पहुंचे थे। उनकी कार के आगे एक डंपर चल रहा था। कार की स्पीड लगभग 100 किमी प्रति घंटा की थी।
अचानक ट्रक के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगाते ही कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर मनीष चौधरी निवासी गाजियाबाद, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार निवासी फिरोजाबाद और कॉन्स्टेबल पवन चाहर निवासी आगरा की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और सिपाही रामकुमार निवासी को ग्वालियर भेजा। जहां अलीगढ़ निवासी ड्राइवर दीपक की मौत हो गई। रामकुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें परिवार वाले आगरा ले गए हैं।