CG के पंकज KBC में: KBC में छत्तीसगढ़ के पंकज ने जीते 12.50 लाख.... पूरे आठ साल की मेहनत के बाद पंकज पहुंचे KBC की हॉट सीट पर.... जीती हुई रकम से करेंगे ये काम.... जेनेलिया-रितेश से भी की बात.... बिग बी के लिए कही ये खास बात....




रायपुर। कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन चल रहा है। शो में कई सारे कंटेस्टेंट्स इस मौके पर शामिल होते हैं और वे अपने ज्ञान का जौहर दिखाते हैं। अमिताभ बच्चन के साथ कंटेस्टेंट्स हंसी-मजाक करते हैं और फैंस भी इससे खूब एंटरटेन होते हैं। मगर शो में कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स भी आते हैं जिनकी स्टोरी सुन सभी भावुक हो जाते हैं। कौन बनेगा करोड़पति सीजन-13 में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चिरमिरी से आए 30 वर्षीय पंकज कुमार सिंह ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते।
उनके पिता रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी है। पंकज का कहना है कि पिछले 8 साल से केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के लिए प्रयास कर रहे थे। वर्ष 2021 में मौका मिल गया। 12.50 लाख रुपए जीतने वाले चिरमिरी के पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलकर उन्हें ऐसा लगा, जैसे उन्होंने निर्वाण प्राप्त कर लिया। शो के मधुर पल में अमिताभ बच्चन ने वीडियो कॉल पर उनकी फेवरेट एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख व रितेश देशमुख से भी बात कराई।
जीती रकम से यह कंटेस्टेंट अपने घर के पास एक किराना दुकान खोलने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे। पंकज बीकॉम ग्रैजुएट हैं और बेरोजगार थे, लेकिन फिर उनका विजयी पल आया, जिसने उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने हौसलों की उड़ान भरने के लिए पंख दिए। अमिताभ बच्चन से मिलने की खुशी जाहिर करते हुए पंकज ने कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद मुझे ऐसा लगा, जैसे मैंने सबकुछ हासिल कर लिया हो, जैसे मैंने निर्वाण प्राप्त कर लिया हो।
इसकी वजह यह है कि मैंने उनके सामने हॉट सीट पर बैठकर पहले ही अपने मां-बाप का सपना पूरा कर लिया है। अमिताभ बच्चन के साथ बात करते हुए उन्हें बड़ा अपनापन महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने मुझसे मेरी समस्याओं के बारे में पूछा और मेरा हौसला बढ़ाया। उन्होंने मुझसे यह भी पूछा कि मैंने वो सब कैसे हासिल किया, जो एक सामान्य इंसान भी नहीं कर सकता था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं किसी की बात पर ध्यान ना दूं और अपना काम जारी रखूं।
उन्होंने कहा, आप अपने माता-पिता का गौरव हैं और भविष्य में भी आप अपने काम से अपने माता-पिता के गर्व का कारण बनेंगे। शो में एक मधुर पल के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने पंकज कुमार की फेवरेट एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख से रूबरू होने की उनकी ख्वाहिश भी पूरी की। जेनेलिया ने अपने पति रितेश देशमुख के साथ उनसे वीडियो कॉल पर बात की और इस जोड़ी ने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।
पंकज ने बताया कि केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के बाद सबसे खास पल था। सदी के महानायक के मुंह से अपना नाम सुनना, उनके सामने बैठना और उनके सवालों का जवाब देना बहुत अच्छा लगा। मेरे पिता का सपना भी अमिताभ बच्चन से मिलने का पूरा हो गया। आज मेरे माता-पिता को मुझ पर गर्व है।