धर्म की कौम धर्म ज्ञानी के द्वारा अपने ही लोगों का नुकशान करें तो धर्म भी बदनाम और उस धर्म के लोगों की बदनामी और बर्बादी दोनों निश्चित है.

If the community of religion harms its own people through the knowledge

धर्म की कौम धर्म ज्ञानी के द्वारा अपने ही लोगों का नुकशान करें तो धर्म भी बदनाम और  उस धर्म के लोगों की बदनामी और बर्बादी दोनों निश्चित है.
धर्म की कौम धर्म ज्ञानी के द्वारा अपने ही लोगों का नुकशान करें तो धर्म भी बदनाम और उस धर्म के लोगों की बदनामी और बर्बादी दोनों निश्चित है.

NBL, 07/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. If the community of religion harms its own people through the knowledge of religion, then religion is also defamed and both the slander and ruin of the people of that religion are certain.

आज भारत देश के कुछ राज्यो में मुस्लिम धर्म के कुछ संस्था के धर्म ज्ञानी नेता, गुरु व मौलाना, मौलवी व अन्य विपक्षी दल पार्टीयों से जुड़े राजनितिक नेता जो मुस्लिम समुदायों का समर्थन करती है वह सभी मिलकर देश के मुस्लिम समुदाय का भला नहीं चाहते, की देश मे विकास करे और अमन शांति के साथ एक होकर भाई चारे के साथ अन्य धर्मों के लोगों के साथ रहे, पढ़े विस्तार से... 

जबकि इसी भारत देश मे मुस्लिम धर्म के कुछ लोगों के द्वारा अपने इस भारत भूमि के रक्षा के लिए बलिदान हो गए हैं, इतिहास गवाह है, और इसी भारत भूमि मे सम्मान भी पाऐ सर्व धर्म के लोगों के द्वारा जो भारत देश के सर्व धर्म के लोगों का आईकान बना अब्दुल कलाम, पूर्ण अवुल पकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम, भारतीय वैज्ञानिक और राजनीतिज्ञ जिन्होंने भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रमों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई। . वह 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे। 

भारत देश में हिन्दू आबादी होते हुए भी मुस्लिम अल्प संख्यक को हर स्तर से सम्मान मिल रहा है, इससे बड़ा भाईचारे देखने को आपको कहा मिलेगा, अब आप मुस्लिम धर्म के ज्ञानी लोग अपने धर्म के लोगों के दिल व दिमाग मे नफरत पैदा करोगे तो उसका परिणाम तो गलत ही आएगी, जबकि धर्म ज्ञानियो को अपने कौम के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से मदद की माँग रखनी चाहिए शिक्षा के लिए स्वस्थ रहने के लिए और वह सभी सुख सुविधा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार दे भी रही है, सबका साथ सबका विकास के साथ। प्रायः प्रायः देश के सभी राज्यो के मुसलमान सुरक्षित है। 

असुरक्षा तो आप  खुद कुछ मुस्लिम संस्था के धर्म गुरु, नेता व मौलवी, मौलाना पैदा कर रहे हो, जो इन प्यारे बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हो, जो हाथ मे कापी पुस्तक होनी चाहिए उस हाथ मे पत्थर व पेट्रोल बम व विस्फोटक समान पकड़ा दिया जाता है, कौन सा धर्म निभा रहे हो इन बच्चों के साथ या कौन सा आपके धर्म किताब में लिखा है, इन बच्चों के साथ अन्याय का रास्ता दिखा कर न्याय कर रहे हो आप जरा इस पर तो गौर करो। मत खेलों ऐसा खेल जो देश का विकास व इन बच्चों का विकास रुक जायें, और आने वाले समय मे दुःख पाऐ और गलत रास्ता पकड़ ले और बेवजह मारा जायें, यह सब दुर्दशा देखकर हमारे आँख भर आती है, क्योकी देश के हर धर्म के लोग हमारे देश के है और हमारे है, इन बच्चों के ऊपर रहम करो इसे भी अच्छी शिक्षा दो उनके विकास में सहभागी बने बल्कि उनको आग मे मत झोंकों। 

अभी वर्तमान मे कानपुर हिंसा ही देख लो मुस्लिम धर्म के एक संस्था के धर्म ज्ञानी व इनके सहयोगी बंद कमरे में भड़काऊ भाषण देकर ये कहा नमाज के बाद कानपुर शहर बंद करवाएंगे अब धर्म ज्ञानी ने कौन सा ज्ञान दिया इन नमाजियो को की हाथ में पत्थर व पेट्रोल से भरा शीशी लेकर रोड मे उतर गया और दुकान बंद के साथ साथ पुलिस सुरक्षा बलों के ऊपर हमला कर दिया अब फोटो व वीडियो में पत्थर मारने वाले लोगों में नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं, अब बताईये इन बच्चों के साथ कितना बड़ा अन्याय होगा कानूनी कार्यवाही में  FIR में नाम दर्ज होगा और जीवन भर सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ सकता है ऐसा देश के संविधान मे लिखा है, और बड़े बच्चों के घर मे मुख्यमंत्री योगी बुलडोजर चलवायेगें व गैंगस्टर एकट लगायेंगे और जेल भी जाएंगे तो नुकशान तो इन बच्चों का हुआ उन भाषण देने वाले धर्म ज्ञानी व नेता का कोई नुकशान नहीं अब ये कितने बड़ी विडंम्बना है, इस देश के मुस्लिम समुदाय के लिए। 

जबकि नमाज एक पवित्र प्रार्थना है उस खुदावन करीम को याद किया जाता है या अल्लाह हमारे को बरकत देना और हमारे चाहने वाले व हमारे मुल्क में अमन शांति के लिए फरीयाद करते हैं, और उस परम पूज्य शक्ति वान खुदा के प्यार को भूलकर उस नफरत फैलाने वाले धर्म ज्ञानी नेता के चंगुल में फस जाते हैं, और उस अल्लाह के पवित्र रास्ते में न चलकर नफरत के बीज बोने वाले एक मामुली आदमी के चक्कर में पड़ जाते हैं, जबकि धर्म ज्ञान खुद रास्ता बता देती है कौन गलत रास्ता है और कौन सही रास्ता है करके, बस भरोसा आपको उस खुदा उस अल्लाह के उपर करनी चाहिए और वर्तमान के समय काल स्थान को देखते हुए जीवन जीना चाहिए। ना काहु से दोस्ती ना काहु से बैर की भावना से तो खुद अल्लाह आपके साथ है, और आपके बुरा चाहने वालों का खुद बुरा हो जायेगे इतनी ताकत है उस खुदा मे, नहीं तो आप इन नफरत फैलाने वाले के चक्कर में रहोगे तो आपके समय धन धर्म सब बर्बाद हो जाऐगा, यही कड़वी सच्चाई है। 

यह नियम सर्व धर्मों के लोगों को पालन करनी चाहिए, वक्त के साथ हमारे बदलाव लाना व आना चाहिए ताकि हम अपने धर्म में रहकर सर्व गुणकारी बन कर अपना भी विकास करे और देश का भी विकास हो, हम बदलेगें तो युग बदलेगा, हम सुधरेगे तो युग सुधरेगा, मानव मात्र सब एक समान के भावनाओ के साथ आगें बढ़े तो पूरे विश्व भारत देश को देखकर चकित हो जायें और सोचने के लिए विवश हो जायें काश भारत जैसा अमन शांति देश हमारा होता, यही राष्ट्र संकल्प लें और सर्व धर्म एक बनो नेक बनो।