CG SDM ट्रांसफर BIG NEWS: मूक-बधिर बच्चियों के साथ चौकीदार-केयरटेकर की ज्यादती पर सरकार का एक्शन.... कलेक्टर के बाद राज्य सरकार ने जशपुर के तीनों SDM को बदल डाला.... ये होंगे अब नए SDM.......




जशपुर 27 सितम्बर 2021। राज्य सरकार ने जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे को हटा दिया है। अब जिले के तीनों बड़े SDM के भी तबादले कर दिए है। रामामेश्वरनाथ पांडेय संयुक्त कलेक्टर जशपुर को बलरामपुर-रामानुजगंज का संयुक्त कलेक्टर, रवि राही अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी को कांकेर संयुक्त कलेक्टर, ज्योति बबली कुजूर अनुविभागीय अधिकारी जशपुर को मंत्रालय में अपर सचिव और चेतन साहू अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव को बलरामपुर-रामानुजगंज में डिप्टी कलेक्टर के रूप में नवीन पदस्थापना दी गई हैं।
राज्य सरकार ने जशपुर जिले की घटना को काफी गंभीरता से लिया है। जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे को हटाए जाने के बाद जिले के एसडीएम की भी छुट्टी कर दी है। एक बच्ची का रेप हुआ था। जशपुर के समर्थ दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत ने मूक-बधिर बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकतें की। उनके कपड़े फाड़ दिए। बच्चे जान बचाने के लिए नग्न हालत में कैंपस में भागते रहे। चौकीदार ने 15 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किया। जबकि 5 बच्चियों से यौन उत्पीड़न किया गया।
मामला सामने आने के बाद केस दर्ज हुआ और पुलिस ने आरोपी केयर टेकर और चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया। इस केंद्र में अधीक्षक रात में नहीं रहते थे। अफसरों ने कई दिनों से छात्रावास की ओर झांका तक नहीं था। इसकी वजह से चौकीदार और केयर टेकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे पाए। सरकार ने 3 दिन बाद केंद्र के अधीक्षक संजय राम को निलंबित कर दिया। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक विनोद पैकरा को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
5 IAS अधिकारियों का तबादला
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 5 आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक राज्य शासन एतद्वारा महादेव कावरे, भा.प्र.से. (2008). कलेक्टर, जिला- जशपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थ करता है।
रितेश कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. (2012), कलेक्टर, जिला- बीजापुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- जशपुर के पद पर पदस्थ करता है। इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, भा.प्र.से. (2013). कलेक्टर, जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के पद पर पदस्थ करता है।
राजेन्द्र कुमार कटारा भा.प्र.से. (2013). अपर कलेक्टर जिला - रायगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- बीजापुर के पद पर पदस्थ करता है। कुन्दन कुमार, भा.प्र.से. (2014). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कोरबा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज के पद पर पदस्थ करता है।