GF के लिए जेलब्रेक: प्रेमिका को किया था वादा, फिल्म में जैसा दिखाते हैं... वैसे तेरा हीरो Birthday पर बधाई देने जरूर आयेगा.... बर्थडे के दिन ही जेल से भाग प्रेमिका के पास पहुंचा प्रेमी.... फिर जो हुआ....




डेस्क। झारखंड के धनबाद में अपनी प्रेमिका को बर्थडे विश करने के लिए प्रेमी ने जेलब्रेक की घटना को अंजाम दिया था। युवक जब 5 दिन बाद फिर से पकड़ाया तो हैरान करने वाली जेलब्रेक की कहानी पुलिस को बतायी। 29 जुलाई की रात जेल ब्रेक कर दो कैदी फरार हो गये षे। उसमें एक कैदी अंकित रवानी भी था। दोबारा पुलिक की पकड़ में आये अंकित ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड का 30 जुलाई को बर्थडे था।
अपनी प्रेमिका के साथ जन्मदिन मनाने के लिए उसने 29 जुलाई की रात जेल में खड़की की सलाखों को तोड़ा और फिर मौके से फरार हो गया। हालांकि इसके लिए अंकित पिछले 15 दिन से तैयारी कर रहा था। जेल में मुलाकात करने आयी प्रेमिका ने जेल छूटने के बाद बर्थडे मनाने की बात कही और ये कहा कि कब तुम जेल से बाहर आओगे। तो अंकित ने कहा था कि जेल से फरारी तुम अक्सर फिल्मों में देखती हो। पर तेरा हीरो असल में ऐसा कर दिखाएगा।
प्रेमिका ने तब अंकित के इस फिल्मी डायलॉग को मजाक समझ लिया था। लेकिन जब 30 जुलाई को सुबह-सुबह अंकित जेल से भागकर सीधे प्रेमिका को बर्थडे विश करने पहुंचा, तो लड़की भी दंग रह गयी। प्रेमिका को बर्थडे विश करने के बाद अंकित वहां से चला गया और इधर-उधर छुपने लगा। प्रेमी से बर्थडे पर मिलने का वादा करने वाले अंकित के पास सिवा जेल से भागने के और कोई चारा नहीं था। फरारी के बाद वो इधर-उधर भागता रहा। इसी बीच उसके पैसे खत्म हो गये।
जिसके बाद उसने अपने भाई को फोन किया। पुलिस पहले से ही अंकित के परिजनों पर नजर रख रही थी। ऐसे में जैसे ही अंकित तक उसका भाई पहुंचा। पुलिस ने अंकित को पकड़ लिया। उसे मालूम था कि उसे जमानत नहीं मिलेगी। लिहाजा उसने अपने वार्ड में लगे खिड़की के रॉड को काटने का प्लान बनाया और 15 दिन में रॉड को काट दिया और फिर 29 जुलाई को जब बारिश हो रही थी और बिजली भी कटी हुई थी तो अंकित फरार हो गया।