तालिबानी आतंकी बॉडी बनाने में बिजी VIDEO: Afghanistan पर कब्जे के बाद Gym में घुसे तालिबानी.... Gym में बहा रहे पसीना…. वर्कआउट करते VIDEO वायरल.... देखें VIDEO फिर क्या किया.....




डेस्क। एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में तालिबान जिम के अंदर दिखाई दे रहे हैं। जो काबुल के राष्ट्रपति भवन के अंदर हैं। इस जिम में वेट लिफ्टिंग, ट्रेडमिल और अन्य जिम इक्विपमेंट से ये तालिबानी कसरत करने की कोशिश में लगें हुए हैं। वीडियो को देख मानों ऐसा लग रहा है कि ये उनके लिए एक मनोरंजन का साधन हैं। यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। एक तरफ पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान के हालातों पर है तो दूसरी तरफ तालिबान आतंकियों की अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अब नई तस्वीरें एक जिम से सामने आई हैं, जहां तालिबानी लोग जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो काबुल में राष्ट्रपति भवन का बताया जा रहा है, जहां कुछ लोग कसरत करने में जुटे हुए हैं। इस वीडियो को लोगों ने अब तक 3.60 मिलियन बार देखा हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो जिम का सामान उठा रहे है। इसके साथ ही उनके पास बंदूक और हथियार भी देखे जा सकते हैं। हालांकि कुछ यूजर्स को यह काफी फनी लग रहा है, लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि काबुल के मौजूदा वक्त में कैसे हालात हैं।
हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं भारत की तरफ से बनाए गए राष्ट्रपति भवन में भी आतंकियों ने जमकर उत्पात मचाया था। चाय-नाश्ते लेकर लेकर राष्ट्रपति की कुर्सी पर जमकर आराम फरमाते हुए तस्वीरें वायरल हुई थी। वहीं इससे पहले एक वीडियो और वायरल हुई थी, जहां काबुल में तालिबानी हाथों में हथियार लिए बच्चों के पार्क में झूला झूलते नजर आए थे। वीडियो में तालिबान के लोग पार्क में घोड़ों की सवारी करते हुए और इलेक्ट्रोनिक बच्चों की कार को चलाते दिखाई दे रहे थे।
देखें वीडियो