आमगांव से लापता दो बच्चियों कि हुई मौत एक गांव मनवा नदी किनारे तो दूसरी कि 6 कोलीमीटर दूर नदी किनारे मिली मृत शरीर जाँच में जुटी पचपेड़ी पुलिस पढ़े पूरी खबर

आमगांव से लापता दो बच्चियों कि हुई मौत एक गांव मनवा नदी किनारे तो दूसरी कि 6 कोलीमीटर दूर नदी किनारे मिली मृत शरीर जाँच में जुटी पचपेड़ी पुलिस पढ़े पूरी खबर
आमगांव से लापता दो बच्चियों कि हुई मौत एक गांव मनवा नदी किनारे तो दूसरी कि 6 कोलीमीटर दूर नदी किनारे मिली मृत शरीर जाँच में जुटी पचपेड़ी पुलिस पढ़े पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव निवासी गौतम निषाद की दो बच्चियां बीते दिनों अचानक से गायब थी जिनकी तलाश लगातार एसडीआरएफ,पुलिस और परिजन कर रहे थे,पर कही भी सफलता नहीं मिल रही थी इधर किसी अनहोनी के डर से परिजन पहले ही भयभीत थे, पचपेड़ी पुलिस ने मामले कि गम्भीरता को देखते हुए पूरी क्षमता और ध्यान इस केस में लगाते हुए आगे बढ़ी और तब एस डी आर एफ को आज सुबह बड़ी बेटी आरवी 5 वर्ष की मृत शरीर गांव से 7 किलोमीटर दूर शिवनाथ नदी में मिली वही तलाश के दौरान अब दोपहर छोटी बेटी अनिका निषाद 2 वर्ष की मृत शरीर भी 9 किलोमीटर दूर ग्राम मनवा के नदी किनारे से एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बरामद कर ली गई है मामले में पचपेड़ी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है,की यह घटना कैसे हुई है और इसके पीछे क्या करण रहा होगा जो इतनी छोटी बच्ची कि अचानक ये हाल हुआ