CG- बच्ची की मिली लाश: दो दिन पहले लापता हुईं सगी बहनों में से एक का मिला शव... दूसरी की तलाश जारी... दो बेटियों के साथ नदी में कूदी मां... फिर खुद निकल कर घर आ गई.....

Chhattisgarh Mother jumped in the river with two daughters, girl body found, Search continues for another Bilaspur News: दो बेटियों के साथ मां नदी में कूद गई. महिला ने बताया कि वह खुदकुशी करने के लिए गई थी. नदी में कूदने के बाद डर गई तो घर आकर सो गई. दो दिन पहले लापता हुईं सगी बहनों में से एक का शव आज मिल गया है. जबकि दूसरी बच्ची की तलाश की जा रही है. दूसरी बच्ची का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में लगी हुई है. महिला ने बताया कि नदी में पानी का बहाव कम था, जिससे तैर कर बाहर आ गई. 

CG- बच्ची की मिली लाश: दो दिन पहले लापता हुईं सगी बहनों में से एक का मिला शव... दूसरी की तलाश जारी... दो बेटियों के साथ नदी में कूदी मां... फिर खुद निकल कर घर आ गई.....
CG- बच्ची की मिली लाश: दो दिन पहले लापता हुईं सगी बहनों में से एक का मिला शव... दूसरी की तलाश जारी... दो बेटियों के साथ नदी में कूदी मां... फिर खुद निकल कर घर आ गई.....

Chhattisgarh Mother jumped in the river with two daughters, girl body found, Search continues for another

 

Bilaspur News: दो बेटियों के साथ मां नदी में कूद गई. महिला ने बताया कि वह खुदकुशी करने के लिए गई थी. नदी में कूदने के बाद डर गई तो घर आकर सो गई. दो दिन पहले लापता हुईं सगी बहनों में से एक का शव आज मिल गया है. जबकि दूसरी बच्ची की तलाश की जा रही है. दूसरी बच्ची का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में लगी हुई है. महिला ने बताया कि नदी में पानी का बहाव कम था, जिससे तैर कर बाहर आ गई. 

 

लेकिन दोनों बच्चियां बह गई थीं. इस जानकारी के बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और नदी में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया. मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है. पचपेड़ी क्षेत्र के आमगांव सकेत में रहने वाले किसान गौतम निषाद की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी आरवी निषाद (4) और छोटी बेटी अनिका (2) की है. बुधवार रात दोनों घर में अपनी मां के साथ सो रही थीं. तड़के उनकी मां संदिग्ध हालत में घर लौटी और सो गई थी.

 

इसके बाद से ही पुलिस को संदेह था कि उनकी मां ने ही बच्चियों के साथ कुछ किया है. इस पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ ही महिला से भी पूछताछ की. काफी प्रयास के बाद परिजनों की मदद से पूछताछ में महिला ने बताया कि वह दोनों बेटी को लेकर सुसाइड करने गई थी. दोनों बच्चियों के साथ नदी में कूद गई. पानी में कूदने के बाद वह डर गई और तैरते हुए बाहर निकल आई. दोनों बच्चियां बह गई बड़ी बच्ची आरवी का शव केकड़ी एनीकट के पास मिल गया. जबकि दूसरी बच्ची का अभी तक पता नहीं चल सका है.