CG - ग्राम हरवेल में होली त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया...

CG - ग्राम हरवेल में होली त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया...
CG - ग्राम हरवेल में होली त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया...

ग्राम हरवेल में होली त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया


 फरसगांव/विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम हरवेल, तितरवण्ड, गम्हरी धामनपुरी क्षेत्रों में 25 मार्च को होली के दहन के बाद पारा से लेकर मोहल्ले तक जगह-जगह रंग गुलाल उड़ाते नजर आये जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं ने भी खेला।

एक दुसरे को रंग गुलाल लगाया सभी ने एक दुसरे को होली की बधाई दी जगह-जगह पर बाजे के धुन पर थिरकते नजर आये गांव के गणमान्य नागरिक लोगों ने भी सभी को होली त्योहार की शुभकामनाएं दी इसी कड़ी में हरवेल स्थित प्लाट पारा,डिहीपारा में भी होलिका दहन किया गया।