CG में गाड़ी खरीदना महंगा : सरकार ने नई गाड़ियों पर लाइफ टाइम टैक्स इतने प्रतिशत बढ़ाया, जानिए अब कितना देना होगा कर…देखे अधिसूचना…

expensive to buy car in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नई गाड़ियों की खरीदी महंगी हो गई है। इसकी वजह है बढ़ा हुआ लाइफ टाइम टैक्स। सरकार ने इस टैक्स को एक प्रतिशत बढ़ा दिया है। केवल कारों की बात करें तो इन पर लाइफ टाइम टैक्स अब 9-10 % हो गया है। यानी 10 लाख की गाड़ी

CG में गाड़ी खरीदना महंगा : सरकार ने नई गाड़ियों पर लाइफ टाइम टैक्स इतने प्रतिशत बढ़ाया, जानिए अब कितना देना होगा कर…देखे अधिसूचना…
CG में गाड़ी खरीदना महंगा : सरकार ने नई गाड़ियों पर लाइफ टाइम टैक्स इतने प्रतिशत बढ़ाया, जानिए अब कितना देना होगा कर…देखे अधिसूचना…

expensive to buy car in chhattisgarh


छत्तीसगढ़ में नई गाड़ियों की खरीदी महंगी हो गई है। इसकी वजह है बढ़ा हुआ लाइफ टाइम टैक्स। सरकार ने इस टैक्स को एक प्रतिशत बढ़ा दिया है। केवल कारों की बात करें तो इन पर लाइफ टाइम टैक्स अब 9-10 % हो गया है। यानी 10 लाख की गाड़ी खरीदने पर अब एक लाख रुपए का टैक्स देना होगा।


परिवहन विभाग ने 26 अगस्त को राजपत्र में यह अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑटो डीलर्स को इसकी जानकारी 29 अगस्त को मिली। वहीं परिवहन विभाग के पोर्टल पर इसे 30 अगस्त को अपलोड किया गया। बताया जा रहा है कि सरकार ने कई सालों के बाद गाड़ियों का लाइफ टाइम टैक्स बढ़ाया है। मोटरसाइकिल पर अब टैक्स उनकी कुल कीमत के 7% से बढ़कर 8% हो गई है। वहीं पांच लाख रुपए तक की कीमत वाली कारों की कीमत का 8% की बजाय 9% टैक्स होगा। 5 लाख रुपए से अधिक कीमत वाली कारों पर 9% की जगह अब 10% कर अदा करना होगा।