थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड, जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।

थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड,

जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त,

मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।
थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड, जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।

कवर्धा/ सायबर सेल टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बोड़ला क्षेत्रांतर्गत ग्राम तरेगांव मैदान खार में कुछ व्यक्ति रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, कि उक्त सूचना के संबंध में संबंधित थाना प्रभारी बोड़ला को अवगत कराकर सायबर सेल एवं थाना बोड़ला की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर जुआड़ियान (1) राजेश वर्मा पिता मोहन लाल वर्मा साकिन तरेगांव मैदान (2) भुपेन्द्र वर्मा पिता शिवभजन वर्मा साकिन कुसुमघटा, (3) बहादूर साहू पिता आजूराम साहू साकिन कुसुमघटा (4) तिरथ निषाद पिता कुमार निषाद साकिन कुसुमघटा थाना बोड़ला पकड़े मिले जिनके कब्जे से एवं जुआ फड से कुल 13,300 रूपये एवं जुआ फड के पास से 03 नग मोटर सायकल बरामद किया गया है। कुछ जुआड़ियान खेत-खलिहान का फायदा उठाकर भाग गये।