खपरी(ओ) में गरीब किसान के घर शॉर्ट सर्किट से बीती रात लगी आग धान,चावल,सिलाई मशीन कपड़े व घर जलकर खाक सरकार से सहयोग की लगा रहें गुहार पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खपरी(ओ) में एक गरीब किसान के घर बीते शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई गनीमत रही कि घर के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ मामला बीते शनिवार की है तकरीबन रात 8 से 9:00 बजे के बीच पूरा परिवार खाना खाकर सोने चला गया रात तकरीबन 11:00 बजे के आसपास हो हल्ला हुआ आसपास वालों को पता चला कि घर में भीषण आग लग गई है तब उन्होंने घर वालों को जाकर जगाया घर वाले सामने बने घर में ही सो रहे थे जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक किसान का कई बोरा धान 5 सिलाई मशीन कपड़े चावल दरवाजा और लकड़ी का जो छज्जा ऊपर लगा हुआ था घर पर वह भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया था गरीब किसान अब करता तो करता क्या उसने खून पसीना सीच कर जो खेत में धान उगाया था उसको भी वह घर में ही रखा था आग की चपेट में आकर कई बोरा धान जलकर खाक हो गया किसी तरह से मेहनत करके कुछ धन के बोरों को निकाल कर वह बाहर रख पाया था फिर आग इतनी भीषण हो गई जिसके वजह से वह सामान नहीं निकाल पाया और पूरा सामान जलकर खास हो गया जिसको लेकर गांव के सरपंच और ग्रामीण बताते हैं की बहुत ही गरीब परिवार है इनको शासन से आपदा से मिलने वाली सहयोग राशि मिल जाए तो इनका गुज़र बसर हो जाएगा क्योंकि इनका सारा सामान तो जलकर खाक हो गया है सरपंच पति हीराराम पटेल बताते हैं कि उन्होंने इसके लिए पटवारी को फोन लगाया था पटवारी बोली है कि वह कल आएगी और जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई गरीब किसान के लिए की जाएगी