जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का हर नागरिक हमारा परिवार है तो देश की जनता का उनके प्रति प्यार बढ़ गया. क्या विपक्षी दल इससे चिंतित हैं?

When PM Narendra Modi said that every citizen of India is our family

जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का हर नागरिक हमारा परिवार है तो देश की जनता का उनके प्रति प्यार बढ़ गया. क्या विपक्षी दल इससे चिंतित हैं?
जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का हर नागरिक हमारा परिवार है तो देश की जनता का उनके प्रति प्यार बढ़ गया. क्या विपक्षी दल इससे चिंतित हैं?

NBL, 17/03/2024, Lokeshwar Prasad Verma Raipur CG: When PM Narendra Modi said that every citizen of India is our family, the love of the people of the country increased towards him. Are opposition parties worried about this? पढ़े विस्तार से.... 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वास्तव में संघर्ष किया है और जमीनी स्तर से उठकर एक राजनीतिक नेता बने हैं, उनके कहे हर शब्द में बहुत ताकत होती है, वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो देश की जनता से सीधे संवाद करते हैं और जब वे पूछते हमारा परिवार कौन है? देश की जनता बोलती है. "हम" यही उनका सबसे बड़ा जादुई शब्द है जो पीएम नरेंद्र मोदी का राजनीतिक कद को बढ़ाता है, अबकी बार मोदी सरकार, ये उनके अपने शब्द हैं जो देश के लोकतंत्र में बहुत प्रभाव रखते हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी के पास एक से बढ़कर एक फॉर्मूले हैं, जो आज देश की विपक्षी पार्टियों के पास ऐसा कोई फॉर्मूला नजर नहीं आ रहा है जो पीएम नरेंद्र मोदी के कद को कम कर सके और उनका खुद का राजनीतिक कद का स्तर को ऊंचा उठा सके. क्योंकि देश का लोकतंत्र पीएम मोदी की कथनी और करनी दोनों पर नजर रख रहा है और विपक्षी पार्टियों के फॉर्मूले पीएम नरेंद्र मोदी के सामने बौने हो जाते हैं, ऐसे में देश की जनता इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही है. विपक्षी दल जो आज बड़े-बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं। क्या इसे देश के लोकतंत्र के हित में ईमानदारी से लागू किया जायेगा? देश का लोकतंत्र इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा है, क्योंकि इन्हीं विपक्षी दलों ने पहले भी कई ऐसे काम किए हैं, जो इनके बहुत से काम देश के हित में नहीं हैं, बल्कि उनके खुद के परिवारों के हित में थे. वहीं आज देश के लोकतंत्र की नजर मौजूदा सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर भी थे, जिन्होंने बेहद साफ-सुथरी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाकर देश के दिलों पर कब्जा कर लिया है. देश का लोकतंत्र स्वयं कहता है अबकी बार मोदी सरकार।

आज देश में एक मजबूत विपक्षी राजनीतिक दल का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इन्हीं के हाथों में देश का भविष्य उज्ज्वल होती है, क्योंकि मजबूत विपक्ष ही है जो वर्तमान सरकार को दिन-रात याद दिलाता है उनके किये गए वादो को, जिनके वजह से सरकार की कार्ययोजना आगे बढ़ती है और सरकार देश हित में काम करती है और देश में विकास दिखती है, इसलिए देश में किसी एक पार्टी को देश के लोकतंत्र को मजबूत विपक्ष बनाना चाहिए, लेकिन आज मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने वाली पार्टियां भी नहीं दिखा पा रही हैं कई पार्टियों के साथ गठबंधन बनाकर देश के लोकतंत्र की रक्षा करने की बात करती हैं जो विपक्षी दल बना रहे है जो वर्तमान सरकार को सीधी टक्कर देने की बात करते हैं।' जो आज देश में एक कमजोर विपक्ष तैयार हो रहा है जो देश हित में सही नहीं है जो वर्तमान सरकार की कोई भी मनमानी को रोकने में सफल हो सके। देश में खिचड़ी सरकार, देश में खिचड़ी विरोधी दल दोनों देश के हित में अच्छा नहीं है क्योंकि ये दोनों रबर की तरह खिचती हैं, देश के लोकतंत्र को समझ नहीं आता कि कौन सही है और कौन गलत और इस तरह देश में अराजकता का माहौल व गुंडागर्दी बढ़ती है और देश में भ्रष्टाचार बढ़ते हैं और देश का विकास रुक सा जाता है।

मजबूत विपक्ष वर्तमान सरकार के समान ही होती हैं, जिसके सामने वर्तमान सरकार को झुकना पड़ता है, क्योंकि वर्तमान सरकार की कार्ययोजना देश के लोकतंत्र में सही नही होती हैं तो आने वाले चुनाव में विपक्ष के लिए दरवाजा खुल जाते है और यही डर वर्तमान सरकार को होनी चाहिए जो आज वर्तमान सरकार पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी में नही दिखता क्योंकि देश में मजबूत विपक्ष की भूमिका व मजबूत नेतृतत्व नही है। जबकि इन विपक्षी दलों के पूर्वकाल की इनके सरकारों के काले कारनामे को उझागर कर वर्तमान सरकार पीएम नरेंद्र मोदी अपने पार्टी बीजेपी को मजबूत बना रहे है और बना दिया देश में, जो इनको सीधी टक्कर देने वाले वर्तमान में दिखाई ही नही देता, जो बीजेपी को बड़ी नुकसान हो सके वर्तमान लोकसभा चुनाव में आज देश की लोकतंत्र की आवश्यकाताएँ को देखते हुए बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी वह बड़ी कारनामे कर दिया जो उनके दस सालो की कार्यकाल में देश के जरूरत मंद लोगों को दिया सबका साथ सबका विकास के रूप में जो देश के हर धर्मो के लोगों मे विश्वास जगा बीजेपी पीएम मोदी सरकार ने देश में अच्छा कार्य किया गया है जो विपक्षी दलों के लंबी कार्यकाल को सीधी टक्कर देने में कामयाब रहे और पीएम नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के विकास को गिनाते नही थकते और देश देख भी रहा है इनके द्वारा किया गया विकास को यही विपक्षी दलों की सबसे बड़ी डर है। 

पीएम नरेंद्र मोदी के आगे बेबस और उनके लिए अभद्र बयानबाजी करने वाली विपक्षी चुनावी फायदे के लिए देश में घोषणाएं तो करती है, लेकिन उनकी लुभावनी घोषणाओं का देश के लोकतंत्र पर कोई खास असर नहीं होता, जिससे उन्हें फायदा होता आगामी लोकसभा चुनाव में. भारत में हर विपक्षी दल कड़ी मेहनत कर रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए उन पर निजी हमले कर रहा है, जबकि विपक्षी दलों को देश के लोकतंत्र को फायदा पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनानी चाहिए. बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के राज्य छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी कि प्रत्येक लाभार्थी महिलाओं को एक साल में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे और इसे पूरा करने के लिए हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाएंगे और बीजेपी ने जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस ने भी चुनावी वादा किया था कि हम छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 15,000 रुपये देंगे, फिर भी कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हार गई और वह भी बुरी तरह। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को विधायक बनने का मौका नहीं मिला. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इस पर विचार करना चाहिए कि हमें ऐसा लाभ क्यों नहीं होता, जबकि बीजेपी के पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी देश के अंदर चल रही है। 

लेकिन विपक्षी पार्टियों की गारंटी पर देश की जनता भरोसा क्यों नहीं कर पा रही है, लेकिन क्यों? ये तो देश का लोकतंत्र ही जान सकता है, क्या वाकई मे बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी देशवासी को अपना परिवार मान लेना अपने आप को एक देश परिवार का सदस्य बोलना और अपने देश परिवार के सेवा के लिए अपने आप को सौपना क्या इस बात को देश के लोकतंत्र अपनाती है यह तो 2024 लोकसभा चुनाव में देश के विपक्षी दलों के नेताओ को मालूम चलेगा बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी देश को अपना परिवार व अपने आप को देश परिवार का सदस्य बोलना कितना उनको चुनावी फायदा देश के उनके परिवार ने दिया। लेकिन इस महापर्व में अपना वोट मत जरूर डाले यह आपका हक है और पूरे जोश के साथ सहभागी बने क्योंकि हमारा वोट हमें वह हक देती हैं जो देश को विकास की ओर ले जाती हैं, आपका हर एक एक वोट मत का बड़ा महत्व है आपका एक वोट मत बड़ा अनमोल है, वोट जरूर डाले, और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाये। और सरकार भी मजबूत चुने जो देश को मजबूत बना सके।