VIDEO बिग न्यूज़: छत्तीसगढ़ में दिखा ‘द बर्निंग ट्रक ’..... सीमेंट से भरे चलती ट्रक में लगी भीषण आग.... चलती ट्रक बनी आग का गोला…. ट्रक जलकर हुआ खाक.... हाईवे जाम.... क्षेत्र में फैली सनसनी..... देखें VIDEO.....

VIDEO बिग न्यूज़: छत्तीसगढ़ में दिखा ‘द बर्निंग ट्रक ’..... सीमेंट से भरे चलती ट्रक में लगी भीषण आग.... चलती ट्रक बनी आग का गोला…. ट्रक जलकर हुआ खाक.... हाईवे जाम.... क्षेत्र में फैली सनसनी..... देखें VIDEO.....

गरियाबंद 16 जुलाई 2021। चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी। राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई जनहानि नही हुई। ट्रक चालक ने कूदकर जान बचाई। भिलाई से धरमगढ़ उड़ीसा जा रही एक ट्रक में आग टायर के गर्म होने से लग गई। बीच सड़क में सीमेंट से भरी ट्रक में आग लगने की वजह से घटना स्थल के दोनों ओर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई।

 

भारी संख्या में लोग जंगल के अंदर परेशान होते रहे। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो घंटे लेट से पहुची। तक कही जाकर आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सीमेंट भी खराब हो गया। भिलाई से 650 बोरी सीमेंट भरकर ओडिसा के धरमगढ़ जा रहे ट्रक में गरियाबंद से 10 किलोमीटर दूर कोडोहरदी व उर्तुली घाटी के बीच अचानक आग लग गई। 

 

घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद के उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष महतो दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर लोगो को ट्रक के पास जाने से मना किए। नेशनल हाइवे 130 सी पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों से घिर गया। हालाकिं ट्रक ड्राइवर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गयी। आग इतनी तेजी से फैली की ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

 

आग लगते ही चालक ने उरतुली मोड़ के आगे ट्रक रोक दिया। ट्रक धूं-धूं कर जलता रहा। लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। हादसे के बाद नेशनल हाईवे 130 रायपुर-ओडिशा जाम हो गया। सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। आग लगने की वजह टायर का गर्म होना बताया जा रहा है।

 

देखें वीडियो