Bride Groom VIDEO: दूल्हा-दुल्हन ने खुद को लगाई आग.... हाथ पकड़कर यूं भागने लगे दोनों.... फिर जो हुआ.... शादी में आए मेहमानों के उड़ गए होश.... नजारा देख इंटरनेट भी हिल गया.... देखें वीडियो.....
Bride Groom Video, Video Viral On Social Media डेस्क। दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) का ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। क्योंकि, दोनों ने खुद को जिस तरह आग के हवाले कर दिया उसने अच्छे-अच्छों के होश उड़ा दिए। आलम ये है कि यह वीडियो धमाल मचा रहा है और लोग इस पर जमकर चटकारे ले रहे हैं। दूल्हा और दुल्हन ने आग की लपटों के बीच एग्जिट किया। कपल ने फायर प्रूफ गाउन पहना और बॉडी पर एंटी बर्न जेल लगाया। कपल का नाम एंबीर बमबीर और गाबे जेसप है। दोनों ने पहले शादी की और फिर खुद को आगे हवाले कर दिया। (Bride Groom Video, Video Viral On Social Media, bride and groom set themselves on fire)




Bride Groom Video, Video Viral On Social Media
डेस्क। दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) का ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। क्योंकि, दोनों ने खुद को जिस तरह आग के हवाले कर दिया उसने अच्छे-अच्छों के होश उड़ा दिए। आलम ये है कि यह वीडियो धमाल मचा रहा है और लोग इस पर जमकर चटकारे ले रहे हैं। दूल्हा और दुल्हन ने आग की लपटों के बीच एग्जिट किया। कपल ने फायर प्रूफ गाउन पहना और बॉडी पर एंटी बर्न जेल लगाया। कपल का नाम एंबीर बमबीर और गाबे जेसप है। दोनों ने पहले शादी की और फिर खुद को आगे हवाले कर दिया। (Bride Groom Video, Video Viral On Social Media, bride and groom set themselves on fire)
कपल की एंट्री देखकर लोग दंग रह गए। हालांकि, दूल्हा-दुल्हन इसे काफी एंजॉय करते हुए नजर आए। वहीं, कई लोग इस तरह की एंट्री के लिए दूल्हा-दुल्हन को बधाई भी दे रहे हैं। लेकिन उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि कोई भी इसे कॉपी ना करें। क्योंकि, यह काफी खतरनाक भी हो सकता है। हॉलीवुड फिल्मों के सेट पर स्टंट करने वाले पेशेवर स्टंटबाज गेबे जेसोप और अंबीर बम्बिर एक-दूसरे से मिले। वेडिंग रिसेप्शन में दूल्हा-दुल्हन द्वारा किया गया स्टंट का एक वीडियो जो कि डीजे और वेडिंग फोटोग्राफर रोस पॉवेल द्वारा टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था, वायरल हो गया है। (Bride Groom Video, Video Viral On Social Media, bride and groom set themselves on fire)
वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जब स्टंट लोग शादी करते हैं।' वीडियो में, फूलों का एक जलता हुआ गुलदस्ता लहराते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन की पीठ पर आग फैल गई। इस दौरान वह मेहमानों के सामने हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ गए। नवविवाहित कपल पूरे स्टंट के दौरान शांत रहे और आखिर में एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच गए जहां वे दोनों ने आग के सामने घुटने टेक दिए। इसके बाद आग बुझाने वाले दो लोगों ने आग की लपटों को बुझाई। पॉवेल ने कहा, 'प्रशिक्षित पेशेवर हैं, इसे घर पर न आजमाएं।' कपल के बालों में आग लगने से लोग परेशान थे। इस पर पॉवेल ने समझाया कि उन दोनों के बालों और चेहरे पर एंटी-बर्न जेल था, फिर उसके ऊपर एक विग थी। (Bride Groom Video, Video Viral On Social Media, bride and groom set themselves on fire)