School Admission 2022, Notice For Private Schools: प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी.... इन छात्रों को एडमिशन न देने पर छीनी जाएगी स्कूलों की मान्यता.... तत्काल की जाएगी कार्रवाई....
School Admission 2022 Notice For Private Schools Recognition schools taken away students




School Admission 2022, Notice For Private Schoolsनई दिल्ली। गरीब एवं निर्धन छात्रों को दाखिला न देने पर स्कूलों की मान्यता जाएगी. शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में निदेशालय ने ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के छात्रों को जो स्कूल दाखिले के लिए आवंटित किए थे. उनमें से कई निजी स्कूलों ने दाखिला नहीं दिया. ऐसे स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिन स्कूलों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया उनकी मान्यता रद करने की फाइल निदेशालय को चार अप्रैल को भेजी जाएगी. (School Admission 2022, Notice For Private Schools)
निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे स्कूलों को एक दो दिन का समय और दिया गया है. अगर तय समय में जवाब नहीं आता है तो फिर स्कूलों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में निजी स्कूलों को ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग), डीजी (वंचित समूह) और सीडब्ल्यूएसएन (दिव्यांग श्रेणी) के छात्रों को नर्सरी, केजी और पहली में दाखिला न देना भारी पड़ सकता है. (School Admission 2022, Notice For Private Schools)