Sex Racket का भंडाफोड़: गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा धंधा, पुलिस रेड में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती देखकर पुलिसकर्मी भी चौंके,पुलिस ने 2 युवतियों को छुड़ाया, 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार..
Sex Racket busted: dirty business of sexual intercourse was going on in the guest house Sex Racket. पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो युवतियों को मुक्त कराया.




Sex Racket busted: dirty business of sexual intercourse was going on in the guest house
Sex Racket. पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो युवतियों को मुक्त कराया. आरोपी का एक साथी भाग गया. उसकी तलाश की जा रही है. गिरोह के सदस्य व्हाट्सएप और ऑनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार करते थे.
पूरा मामला राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा का है. सेक्टर-35 स्थित गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पुलिस टीम ने सेक्स रैकट का खुलासा किया. एएचटीयू थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-35 स्थित राहुल गेस्ट हाउस में ऑनलाइन साइट और व्हाट्सएप के माध्यम से सैक्स रैकट चलाया जा रहा है. इस पर पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस पर छापेमारी की और देह व्यापार कराने वाले गिरोह के संचालक तिलक नगर दिल्ली निवासी शरद कपूर को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसका एक साथी देवराज भाग गया. पुलिस ने दो युवतियों को भी संरक्षण में लिया, जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस टीम देवराज की तलाश में दबिश दे रही है. गिरफ्तार आरोपी के पास से देह व्यापार के लिए इस्तेमाल होने वाले मोबाइल और नगदी बरामद की है.
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी शरद ने बताया कि चैटिंग वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे. इसके बाद उनके व्हाट्सएप पर लड़कियों के फोटो भेजे थे. ग्राहक से डील होने पर लड़कियों को उनके पास भेजते थे. वे काफी दिनों से देह व्यापार चला रहे थे. लड़कियों को प्रति ग्राहक एक हजार रुपए दिए जाते थे.