CG Political News : कांग्रेस नेताओं को नोटिस मिलने का सिलसिला जारी,अब इन चार नेताओं को दिया गया कारण बताओ नोटिस.....
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेताओं को नोटिस मिलने का सिलसिला जारी है।




रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भी व विधानसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस ने कई नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया है व कई को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया सभी पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगा है।
कांग्रेस ने दो महिला समेत चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. और 24 घण्टे में इस नोटिस का जवाब मांगा गया है। जिसमें पुष्पा पाटले , तारकेश्वर गघेल, दुर्गेश जायसवाल और गीताजंलि पटेल का नाम शामिल है.
पुष्पा पाटले वर्तमान में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य, तारकेश्वर गघेल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, दुर्गेश जायसवाल भवन एवं अनु सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य और गीताजंलि पटेल सक्ति सीट में इंका नेत्री है.