नीम पेड़ से निकला सफेद तरल पदार्थ,ग्रामीणों ने दैवीय शक्ति मानकर किया पूजा अर्चना आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर

नीम पेड़ से निकला सफेद तरल पदार्थ,ग्रामीणों ने दैवीय शक्ति मानकर किया पूजा अर्चना आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर

ग्राम पलसाभाडी के ग्रामीण तब हैरत में पड़ गए, जब गांव के जंगल के पास स्थित खेत में नीम के पेड़ से सफेद रंग का तरल पदार्थ निकल रहा था। ग्रामीण इसे दूध मानकर बड़ी संख्या में जुट गए। कोई नारियल फूल लेकर चढ़ाने पहुंच गए तो कोई लाल रंग की चुनरी लेकर पहुंचा। 

ग्राम पलसाभाडी के ग्रामीण तब हैरत में पड़ गए, जब गांव के ही जंगल के पास स्थित खेत में नीम के पेड़ से सफेद रंग का तरल पदार्थ निकल रहा था। ग्रामीण इसे दूध मानकर बड़ी संख्या में जुट गए। कोई नारियल फूल लेकर चढ़ाने पहुंच गए तो कोई लाल रंग की चुनरी लेकर पहुंचा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। यहां तक अंधश्रद्धाभक्ति की मिसाल पेश करते हुए लोग यहां पर मंदिर का निर्माण करने की बात सोच ली।

जानकारी के अनुसार गांव से लगे जंगल के पास स्थित नीम पेड़ से रविवार की शाम सफेद रंग का तरल पदार्थ निकल रहा था, जिसे ग्रामीणों ने देखकर अन्य ग्रामीणों को बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने गांव की बैठक कर उक्त स्थल पर बैगा बैठाकर पूजा-अर्चना करने में जुट गए। यह खबर सुनकर आसपास के गांवों के ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। ग्रामीण अंचल के लोग इसे दैविक चमत्कार मानकर पेड़ की पूजा-पाठ करना शुरू कर दी। मौके पर ग्रामीणों की कतार लग गई। गांव के बैगा  ने बताया कि यह केवल दैवीय कृपा है।

 ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दैविक कृपा आ गई है । फिलहाल यहां पर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। लोग अपने अपने घरों से यथाशक्ति जरूरी चढ़ावा भी चढ़ा रहे और दीप भी जला रहे हैं।