Sanjana Sanghi Oops Moment : हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहनना एक्ट्रेस को पद गया भारी, जैसे ही चली हवा... हुई Oops मोमेंट का शिकार- देखें विडियो...

Sanjana Sanghi Oops Moment: Wearing a dress too short became a burden for the actress, as soon as the wind blew... she became a victim of Oops Moment - watch video... Sanjana Sanghi Oops Moment : हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहनना एक्ट्रेस को पद गया भारी, जैसे ही चली हवा... हुई Oops मोमेंट का शिकार- देखें विडियो...

Sanjana Sanghi Oops Moment : हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहनना एक्ट्रेस को पद गया भारी, जैसे ही चली हवा... हुई Oops मोमेंट का शिकार- देखें विडियो...
Sanjana Sanghi Oops Moment : हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहनना एक्ट्रेस को पद गया भारी, जैसे ही चली हवा... हुई Oops मोमेंट का शिकार- देखें विडियो...

Sanjana Sanghi Oops Moment: 

 

नया भारत डेस्क : दिल बेचारा की एक्ट्रेस संजना सांघी अपनी फिल्मो से ज्यादा अपने लुक्स की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस का आए दिन बोल्ड और ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। चाहे कैजुअल लुक्स हो या फोर्मल हर ड्रेस को एक्ट्रेस बड़ी नजाकत के साथ कैरी करती हैं। लेकिन इस बार लगता है संजना की ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया। अब अपने लेटेस्ट ऑउटफिट में स्टाइल मारने के चक्कर में एक्ट्रेस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। (Sanjana Sanghi Oops Moment)

Oops मोमेंट के बाद उड़ा चेहरे का रंग

दरअसल, अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का Oops मोमेंट कैप्चर हो गया। अब वीडियो में जो नज़ारा कैद हुआ है उसे देखकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे। खुद एक्ट्रेस अपने साथ हुई गड़बड़ पर घबरा गई थीं। उनके Oops मोमेंट का शिकार होने पर पसीने छूट गए और चेहरे का रंग फीका पड़ गया। एक्ट्रेस ने जैसे-तैसे अपनी इज्जत बचाई और वहां से रफा-दफा हो गईं। लेकिन ये पूरा मंज़र कैमरा में कैद हो गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। (Sanjana Sanghi Oops Moment)

हवा आने से उड़ी ड्रेस

सामने आए इस वीडियो में संजना सांघी एक छोटी वनपीस ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वो सीढ़ियों से नीचे उतरती हैं और तभी हवा का तेज झोंका आता है और एक्ट्रेस की ड्रेस हवा के साथ नीचे से ऊपर उड़ जाती है। इस दौरान अपने साथ हुए Oops मोमेंट पर एक्ट्रेस का फेस साफ बता रहा है कि वो शर्मिंदा महसूस कर रही हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने मामले को संभालते हुए पैपराजी के सामने कई पोज दिए। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हुए नज़र आ रहे हैं। (Sanjana Sanghi Oops Moment)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

यूजर्स कर रहे भद्दे कमैंट्स  

जहां कुछ लोग अब एक्ट्रेस पर गुस्सा और नाराज़गी जताते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अब उनका मजाक बनाते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी छोटी ड्रेस उड़ गई और पहनो, 1 साल की बच्ची बनी है।’ एक बोला, ‘इतनी छोटी-छोटी ड्रेस पहनती हैं ये सभ और फिर पकड़-पकड़ के चलती हैं।’ किसी ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘वो भी उतार दो और लाइक कमेंट मिलेंगे।’ अब कुछ इसी तरह के भद्दे कमेंट एक्ट्रेस के इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं। (Sanjana Sanghi Oops Moment)