Varun Tej-Lavanya Wedding Photos : साउथ के इन सितारों ने आपस में रचाई शादी, तस्वीरें हुई वायरल- यहाँ देखे...

Varun Tej-Lavanya Wedding Photos: These South stars got married, pictures went viral - see here... Varun Tej-Lavanya Wedding Photos : साउथ के इन सितारों ने आपस में रचाई शादी, तस्वीरें हुई वायरल- यहाँ देखे...

Varun Tej-Lavanya Wedding Photos : साउथ के इन सितारों ने आपस में रचाई शादी, तस्वीरें हुई वायरल- यहाँ देखे...
Varun Tej-Lavanya Wedding Photos : साउथ के इन सितारों ने आपस में रचाई शादी, तस्वीरें हुई वायरल- यहाँ देखे...

Varun Tej-Lavanya Wedding Photos:

 

नया भारत डेस्क : इन दिनों साउथ एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। वहीं, करवा चौथ का दिन दोनों के लिए बेहद खास रहा। करवा चौथ के खास मौके पर कपल शादी के बंधन में बंध गया है। बीते दिन यानी 1 नंवबर को दोनों ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में डेस्टीनेशन वेडिंग की है। वहीं, अब कपल की शादी के फोटोज सामने आ गए है, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे है। (Varun Tej-Lavanya Wedding Photos)

शादी के बंधन में बंधे वरुण तेज और लावण्या 

करवा चौथ का दिन वरुण तेज और लावण्या के लिए बेहद खास रहा। इस दोनों शादी के बंधन में बंध गए है। वहीं, अब कपल की शादी की फोटोज सामने आ गए है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई। इन फोटो में साफ देखा जा सकता है कि लाल सुर्ख जोड़े में लावण्या बला की खूबसूरत लग रही है। साथ ही दुल्हे राजा भी खूब जच रहे है। वहीं, अब कपल की शादी के फोटोज पर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। (Varun Tej-Lavanya Wedding Photos)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

कपल की शादी का आउटफिट 

वहीं, अगर कपल के शादी के आउटफिट की बात करें तो अपनी शादी के लिए लावण्या ने लाल सुर्ख जोड़ा चुना था, जिसमें को किसी परी से कम नहीं लग रही थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए हार, चूड़ियां, हाथ फूल, माथा पट्टी और मैचिंग हेयर एक्सेसरीज कैरी की थी, जो उन पर खूब जच रही थी। वहीं, दूल्हे राजा ने एम्ब्राइडरी वाली शेरवानी और मैचिंग शॉल पहना था, जिसमे वो खूब हैंडसम लग रहे थे। (Varun Tej-Lavanya Wedding Photos)

इटली में की डेस्टिनेशन वेडिंग

बता दें कि वरुण तेज और लावण्या ने इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। कपल की शादी में कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि अपनी शादी के बाद कपल दो रिसेप्शन होस्ट करने की प्लानिंग कर रहा है। खबरें हैं कि कपल अपनी शादी का पहला रिसेप्शन हैदराबाद और दूसरा देहरादून में होस्ट कर सकता है। (Varun Tej-Lavanya Wedding Photos)