Urfi Javed: बोल्डनेस के नाम पर हद से गुजर गईं उर्फी जावेद! बिना कपड़ो के कैमरे के सामने आईं उर्फी, बस हाथों से छुपाई इज्जत...
Urfi Javed: Urfi Javed crossed the limit in the name of boldness! Urfi came in front of the camera without clothes, just hid her respect with her hands... Urfi Javed: बोल्डनेस के नाम पर हद से गुजर गईं उर्फी जावेद! बिना कपड़ो के कैमरे के सामने आईं उर्फी, बस हाथों से छुपाई इज्जत...




Urfi Javed:
नया भारत डेस्क : टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) अपने अतरंगी कपड़ों के लिए जानी जाती है. वो हर दिन अपने कपड़ों से लोगों को हैरान कर देती है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. जिसे देख हर कोई दंग है. वहीं, एक्ट्रेस का वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो को उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वो सिर्फ पैंट पहने नजर आ रही हैं और ब्रेस्ट को नकली प्लास्टिक के हाथों से ढका हुआ है. साथ ही वीडियो में देख सकते हैं, कि उनके पैंट का बटन और आधी जिप (चेन) भी खुली हुई है. जिसे देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. (Urfi Javed)
देखें वीडियो -