Heart Attack: बैडमिंटन खेल रहे युवक को आया हार्ट अटैक, बेहोश होकर कोर्ट पर गिरा; अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया युवक...
Heart Attack: A young man playing badminton had a heart attack, fainted and fell on the court; The young man could not even reach the hospital... Heart Attack: बैडमिंटन खेल रहे युवक को आया हार्ट अटैक, बेहोश होकर कोर्ट पर गिरा; अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया युवक...
Heart Attack:
नया भारत डेस्क : पिछले कुछ महीनों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं, लोगों को जिम में एक्सरसाइज करते हुए, शादी में डांस करते हुए और बच्चों को खेलते हुए भी हार्ट अटैक आ रहा है. ऐसे मामलों में जान गंवाने वाले सबसे ज्यादा युवा हैं ऐसा ही ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है, जहाँ बैडमिंटन खेलते हुए युवक को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हार्ट अटैक आने के बाद जमीन पर गिरता हुआ युवक का वीडियो भी सामने आया है. (Heart Attack)
उसके दोस्तों ने खूब उसकी छाती को दबाया और सांस वापस लाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मेहनत रंग नहीं लाई. घटना के बाद से मृतक के दोस्त और परिवार को लोग गम में हैं. दरअसल, राज्य के जगित्याला जिले में मौजूद जगित्याला क्लब में शुक्रवार की सुबह बुसा वेंकट राजा गंगाराम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ टहलने के लिए आया हुआ था. सैर के बाद सभी वहां पर बैडमिंटन खेलने लगे. बुसा ने भी दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेला. (Heart Attack)
घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि बुसा अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा है. हाथ में रैकेट पकड़ा हुआ हल्की हरे रंग की टीशर्ट पहना हुआ बुसा खड़ा-खड़ा डगमगाने लगता है और संभलने की कोशिश करता है. जब तक उसके दोस्त कुछ समझ पाते उसके पहले ही बुसा कोर्ट पर गिर पड़ता है. (Heart Attack)
मौके पर मौजूद सभी दोस्त और अन्य लोग बुसा के सीने पर अपने हाथों से पंप करते है और उसकी सांस वापस लाने का प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ फायदा नहीं होता. इसके बाद तत्काल ही बुसा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है. मगर, डॉक्टर कहते हैं कि यहां आने से पहले ही बुसा की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से बुसा के परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं, उसके दोस्तों भी बुसा के जाने के बाद से बेहद दुख में हैं. (Heart Attack)
Sandeep Kumar
