Types of Chest Pain: क्या आप को भी सीने में दर्द होता है? जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय, भारी पड़ सकती है इनकी अनदेखी...

Types of Chest Pain: Do you also have chest pain? Know its reasons and preventive measures, ignoring them can be heavy... Types of Chest Pain: क्या आप को भी सीने में दर्द होता है? जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय, भारी पड़ सकती है इनकी अनदेखी...

Types of Chest Pain: क्या आप को भी सीने में दर्द होता है? जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय, भारी पड़ सकती है इनकी अनदेखी...
Types of Chest Pain: क्या आप को भी सीने में दर्द होता है? जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय, भारी पड़ सकती है इनकी अनदेखी...

Types of Chest Pain :

 

नया भारत डेस्क : कुछ लोगों को छाती में बार-बार दर्द का सामना करना पड़ता है। कई लोग इस परेशानी को नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह परेशानी गैस की वजह से हो रही होगी। इन दिनों लोग कई समस्याओं की वजह से अक्सर परेशान रहते हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि स्वस्थ खानपान और अच्छी जीवनशैली के साथ ही आप अपने अंदर हो रहे बदलावों का भी ध्यान रखें। कई समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनके लक्षण हमारे शरीर में नजर आने लगते हैं। सीने में दर्द इन्हीं लक्षणों में से एक है। सीने में दर्द हार्ट अटैक का मुख्य लक्षण होता है, जिससे लोग अक्सर घबरा जाते हैं। (Types of Chest Pain)

लेकिन कई बार अन्य वजहों से भी सीने में दर्द की समस्या होने लगती है, जिसकी वजह से लोग अक्सर इस दर्द को नजर अंदाज करते हैं। लेकिन कई बार आपकी यह अनदेखी आप पर भारी भी पड़ सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, 8 तरह के ऐसे सीने के दर्द के बारे में, जिसे आपको बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए है। (Types of Chest Pain)

एनजाइना-

सीने में होने वाला यह दर्द विशेष रूप से कोरोनरी आर्टरी डिजीज की वजह से होता है। इस तरह के दर्द में आपको सीने में दबाव का अहसास होता है।

प्लोराइटिस-

सीने में होने वाला यह दर्द फेफड़ों की परतों में होने वाली जलन की वजह से होती है। इस तरह के दर्द में सांस लेने, छींकने या खांसने पर तेज दर्द महसूस होता है। (Types of Chest Pain)

गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स-

सीने का यह दर्द रिफ्लक्स की वजह से होता है। इस तरह की चेस्ट पेन में व्यक्ति को सीने में जलन का अहसास होता है। (Types of Chest Pain)

स्पाम्स-

इस तरह के सीने का दर्द व्यक्ति को तब महसूस होता है, जब इसोफेगस यानी फूड पाइप में सिकुड़न होने लगती है।

निमोनिया-

यह चेस्ट पेन अक्सर लंग इंफेक्शन की वजह से होता है। इस तरह के दर्द में व्यक्ति को सीने में तेज और चुभने वाला दर्द होता है। (Types of Chest Pain)

पैनिक अटैक-

सीने का यह दर्द अक्सर उस समय होता है, जब कोई घबराहट महसूस करता है।
इस तरह के दर्द में व्यक्ति को तेज सांस के साथ दर्द का अहसास होता है। (Types of Chest Pain)

शिंगल्स-

यह भी सीने में उठने वाला एक गंभीर दर्द है। इस दर्द के परेशान व्यक्ति को सीने से लेकर पीठ तक दर्द महसूस होता है। (Types of Chest Pain)

कोस्टोकॉन्ड्राइटिस-

कोस्टोकॉन्ड्राइटिस भी सीने के दर्द का एक प्रकार है। व्यक्ति को यह दर्द तब महसूस होता है, जब ब्रेस्ट बोन से जुड़ने वाली हड्डी में सूजन आ जाती है।