Mini Portable Air Cooler: अब मिलेगी गर्मी में राहत, कम बजट और कम बिजिल में कश्मीर का मज़ा...
Mini Portable Air Cooler: Now you will get relief in summer, enjoy Kashmir in low budget and low electricity... Mini Portable Air Cooler: अब मिलेगी गर्मी में राहत, कम बजट और कम बिजिल में कश्मीर का मज़ा...




Mini Portable Air Cooler :
नया भारत डेस्क : जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू होता है हमें ठंडी हवा की जरूरत महसूस लगती है। मई का महीना खत्म होने जा रहा है और बाहर निकलने पर कड़ी धूप ने लोगों की हालत खराब कर दी है। ऐसे में घर में ठंडी हवा का होना तो बेहद ही जरूरी है। अब ठंडी हवा के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपको मिनी कूलर के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप आसानी से कहीं पर भी ले जाकर यूज कर सकते हैं और गर्मी में राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे… (Mini Portable Air Cooler)
क्रो एक मिनी पोर्टेबल एयर कूलर है जो गर्मियों में बहुत राहत देती है। इस कूलर को आसानी से आप कहीं भी लेकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कूलर से किसी भी छोटे से कमरे को आसानी से कूल किया जा सकता है, क्योंकि इसमें 3-स्पीड कूलिंग फैन दिए गए हैं। इसके साथ ही इसका वजन 210 ग्राम है। कीमत की बात की जाए तो इसकी एमआरपी 3,999 रुपये है। लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 1,499 रुपये में खरीद कर पसीने से राहत पा सकते है। (Mini Portable Air Cooler)
आपको इस पोर्टेबल कूलर गर्मी के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। जिस में आपको 3 स्प्रे वाले पंखे मिलते है। यह एक यूएसबी कूलिंग फैन है, जो वाटर टैंक के साथ आता है। इसकी खासियत ये है कि ये पोर्टेबल होने के साथ इसमें 7 एलईडी कलर लाइट भी मौजूद है। (Mini Portable Air Cooler)