Anupama Upcoming Twist : अनुपमा की खुशियों को फिर लगी बुरी नज़र.... अनुज और माया के रिश्ते पर शक करेगी अनुपमा, बापूजी के तीखे सवालों पर रो पड़ेगा अनुज, जानें Anupama का ये अपकमिंग ट्विस्ट...

Anupama Upcoming Twist: Anupama's happiness again gets evil eye.... Anupama will doubt the relationship between Anuj and Maya, Anuj will cry on Bapuji's sharp questions, know this upcoming twist of Anupama... Anupama Upcoming Twist : अनुपमा की खुशियों को फिर लगी बुरी नज़र.... अनुज और माया के रिश्ते पर शक करेगी अनुपमा, बापूजी के तीखे सवालों पर रो पड़ेगा अनुज, जानें Anupama का ये अपकमिंग ट्विस्ट...

Anupama Upcoming Twist : अनुपमा की खुशियों को फिर लगी बुरी नज़र.... अनुज और माया के रिश्ते पर शक करेगी अनुपमा, बापूजी के तीखे सवालों पर रो पड़ेगा अनुज, जानें Anupama का ये अपकमिंग ट्विस्ट...
Anupama Upcoming Twist : अनुपमा की खुशियों को फिर लगी बुरी नज़र.... अनुज और माया के रिश्ते पर शक करेगी अनुपमा, बापूजी के तीखे सवालों पर रो पड़ेगा अनुज, जानें Anupama का ये अपकमिंग ट्विस्ट...

Anupama Upcoming Twist :

 

नया भारत डेस्क : छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल अनुपमा में इस वक्त काफी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा हैटीवी शो ‘अनुपमा’ के इस एपिसोड में अनुज कपाड़िया को बापूजी के सवालों का सामना करना होगा। इतना ही नहीं वह शादी के फंक्शन में लाइट चली जाने पर अनुपमा से भी अकेले में मिलेगा और बात करेगा। लीला और उसकी बेटी बैठकर डिंपल की चुगलियां करते नजर आएंगे और अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा वो भी अपने आप में एक बहुत बड़ा सरप्राइज है। तो चलिए जानते हैं टीवी शो अनुपमा के शनिवार के एपिसोड का फुल अपडेट। (Anupama Upcoming Twist)

बापूजी के सवालों पर रो पड़ेगा अनुज

अनुपमा के 20 मई के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया अनुज कपाड़िया से यह जिद कर रही होगी कि वह कपाड़िया मेंशन चले। वह अनुज से कह रही होगी कि अगर वो दोनों साथ में वहां नहीं जाएंगे तो कैसे दोनों मिलकर नई यादें रच पाएंगे, कैसे वो नई शुरुआत कर पाएंगे। और इसी बीच बापूजी की वहां पर एंट्री होगी। बापूजी और अनुज आमने सामने बैठेंगे। पहले बापूजी अनुज को यह मौका देंगे कि वह खुद ही सच बताए। लेकिन जब वह नहीं बताएगा तो वह उससे कई चुभने वाले सवाल पूछेंगे। बापूजी पूछेंगे कि आखिर उसका और माया का क्या रिश्ता है? वह किस हक से पत्नी वाले अधिकार ले रही है। इन सवालों को सुनकर अनुज कपाड़िया रो पड़ेगा। (Anupama Upcoming Twist)

लीला माया के साथ करेगी शादी की तैयारियां

लीला फिर एक बार अनुपमा के भैरवी को अडॉप्ट करने पर ऐतराज जताएगी और उसे घृणा भरी नजरों से देखेगी। लीला की बेटी और वो आपस में बैठकर डिंपल की बिचिंग कर रहे होंगे जब वह उसे बताएगी कि इस बार लीला को उसकी टक्कर की बहू मिली है जो उसके छक्के छुड़ा देगी। बरखा और अधिक दुआ कर रहे हैं कि अनुज कहीं कपाड़िया हाउस ना आ जाए वरना उसे बिजनेस में हुए घाटे के बारे में पता चल जाएगा और उन्हें बोरिया बिस्तर बांधकर वहां से निकलना पड़ेगा। (Anupama Upcoming Twist)

अनुपमा से बात करेगा अनुज कपाड़िया

उधर जब लाइट चली जाएगी तब अनुज कपाड़िया चुपके से अनुपमा से मिलने जाएगा। वह अकेले में उससे मिलेगा और उसे बधाई देगा कि वह अमेरिका जा रही है। वह उससे बहुत कुछ कहना चाहेगा लेकिन कहते-कहते रुक जाएगा। तभी वहां माया उसे खोजते-खोजते पहुंच जाएगी और अपने साथ लेकर चली जाएगी। (Anupama Upcoming Twist)