Entertainment Desk : YRF स्पाई यूनिवर्स को मिलेगा जबरदस्त टक्कर, ये 6 फिल्मी यूनिवर्स मचाएगी तहलका, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...

Entertainment Desk: YRF spy universe will get a huge competition, these 6 film universes will create a stir, see the complete list here... Entertainment Desk : YRF स्पाई यूनिवर्स को मिलेगा जबरदस्त टक्कर, ये 6 फिल्मी यूनिवर्स मचाएगी तहलका, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...

Entertainment Desk : YRF स्पाई यूनिवर्स को मिलेगा जबरदस्त टक्कर, ये 6 फिल्मी यूनिवर्स मचाएगी तहलका, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...
Entertainment Desk : YRF स्पाई यूनिवर्स को मिलेगा जबरदस्त टक्कर, ये 6 फिल्मी यूनिवर्स मचाएगी तहलका, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...

Entertainment Desk :

 

नया भारत डेस्क : ‘टाइगर वर्सेज पठान’, ‘वॉर 2’ और ‘पठान 2’. इन तीन फिल्मों के नाम बीते कुछ दिनों से खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं. जब-जब इन पिक्चरों की बातें होती हैं. तो एक नाम बार-बार सामने आता है. वो है- YRF स्पाई यूनिवर्स. आपने शाहरुख खान की ‘पठान’ या सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर गौर से देखा होगा. तो शुरुआत में एक लोगो बना हुआ आता है. जिसके बाद ही आपको अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स दिखते हैं. ये किस चीज का लोगो है और क्यों इससे शुरुआत होती है कभी सोचा है? यूं तो ज्यादातर लोग इसे जानते भी होंगे. लेकिन आज हम आपको अलग-अलग यूनिवर्स के बारे में बताएंगे. (Entertainment Desk)

दरअसल इस वक्त इंडिया की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री में ‘यूनिवर्स’ बनाने का कल्चर शुरू हो गया है. यानी सरल शब्दों में कहें तो फिल्मों की एक अलग दुनिया. इसके तहत फिल्मों को ऐसे जोड़ दिया जाता है कि सबकी कहानी एक-दूजे से जुड़ी हुई लगे. इस यूनिवर्स के जितने भी किरदार होते हैं उन्हें इसी एक दुनिया का हिस्सा बना दिया जाता है. खैर, ये कल्चर भारत का नहीं बल्कि विदेशों से लिया गया है. आपने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का नाम तो सुना होगा. इसकी शुरुआत 2008 में Iron Man से हुई थी, जो अबतक चल रहा है. (Entertainment Desk)

1. YRF स्पाई यूनिवर्स

सबसे पहले ये तस्वीर देख लीजिए, फिर खुद ही आपको ‘यूनिवर्स’ की कहानी समझ आने लगेगी. ये YRF स्पाई यूनिवर्स है. इसे यश राज फिल्म्स ने लॉन्च किया था. साल 2012 में सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ आई थी. इसे YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली पिक्चर माना जाता है. लेकिन तब इसे बनाने का कोई प्लान नहीं था. रॉ एजेंट बनकर सलमान खान छा गए. 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 330 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अब ओरिजनल फिल्म के पांच साल बाद इसका सीक्वल आया. ‘टाइगर ज़िंदा है’ की कहानी असल घटना पर बेस्ड थी. ISIS ने इराक में जिन 49 भारतीय नर्सों को बंधक बनाया था, पिक्चर में उसकी कहानी दिखाई गई. जिन्हें बचाने टाइगर जाता है. (Entertainment Desk)

अब आती है YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म- वॉर. इस फिल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद ने मिलकर लिखी थी. इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ थे. पिक्चर में ऋतिक भी रॉ एजेंट बने थे. इस फिल्म को लिखने के दौरान ही आदित्य चोपड़ा के दिमाग में यूनिवर्स का आइडिया आ गया. लेकिन इस पिक्चर में किसी और कहानी के किरदारों की कहानी नहीं दिखाई गई. ऐसा इसलिए ताकी कबीर (ऋतिक रोशन) के किरदार को पिक्चर में जरूरी स्पेस मिल जाए. अगर वो सलमान की कहानी इसमें दिखाते या जोड़ने की कोशिश करते तो लोग कन्फ्यूज हो जाते. उन्होंने ये करके बिल्कुल सही भी किया. लेकिन रॉ एजेंट की एक अलग दुनिया बनाने की प्लानिंग यहीं से चालू हो गई थी. (Entertainment Desk)

यश राज फिल्म्स में सभी छोटी-छोटी चीजों का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है. हीरोज के क्रॉसओवर से पहले ही उनकी अलग-अलग कहानियां दिखाई जा चुकी हैं. हालांकि, इसमें कुछ प्रॉब्लम भी हैं. यूनिवर्स में हीरो तो कई सारे हैं. लेकिन विलेन के नाम पर कुछ नहीं है. तो साथ आकर ये लड़ेंगे किससे? खैर ये मुद्दा अलग है. आगे बढ़ने से पहले जान लीजिए YRF स्पाई यूनिवर्स में कितनी फिल्में हैं- ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, वॉर’, ‘पठान’, ‘टाइगर 3’. ये फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं जो आने वाली हैं. उसमें ‘वॉर 2’, ‘पठान 2’, आलिया की स्पाई फिल्म और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ शामिल है. (Entertainment Desk)

2. रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स

रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस यूनिवर्स की एक पिक्चर इस साल अगस्त में आने वाली है. नाम है- सिंघम अगेन. लेकिन कॉप की अलग दुनिया का आइडिया रोहित शेट्टी को आया कहां से? दरअसल उन्होंने ‘सिंघम’ नाम की फिल्म बनाई थी. साल 2011 में आई इस पिक्चर को शानदार रिस्पॉन्स मिला. अब उन्होंने इसका सीक्वल बनाया ‘सिंघम रिटर्न्स’. ये भी पहली वाली की तरह धमाल मचाने में कामयाब रही. यहीं से रोहित शेट्टी को कॉप यूनिवर्स बनाने का आइडिया आया. (Entertainment Desk)

अब उन्होंने रणवीर सिंह के साथ ‘सिंबा’ बनाई. कॉप यूनिवर्स की असल में शुरुआत यहीं से हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों कैमियो करते दिखे थे. अब बारी अक्षय कुमार की थी. उनके साथ ‘सूर्यवंशी’ बनाई गई. अबतक इसकी चार फिल्में बन चुकी हैं. बीते दिनों एक वेब सीरीज भी आई थी ‘इंडियन पुलिस फोर्स’. इस यूनिवर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री हुई थी. वहीं ‘सिंघम अगेन’ के जरिए दीपिका पादुकोण इस यूनिवर्स से जुड़ी हैं. (Entertainment Desk)

3. लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स

इसे लोकी सिनेमैटिक यूनिवर्स और लोकीवर्स के नाम से जाना जाता है. तमिल फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने इस यूनिवर्स को लॉन्च किया था. इस वक्त वो खूब छाए हुए हैं. दरअसल उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी गर्दा उड़ा रही हैं. इस यूनिवर्स में तमिल भाषा की कई एक्शन फिल्में शामिल हैं. इसकी शुरुआत साल 2019 में हुई थी. जब इस यूनिवर्स की पहली फीचर फिल्म रिलीज हुई थी. नाम था- कैथी. इसके बाद आती है ‘विक्रम’. 2022 में आई इस फिल्म की कहानी वहां से शुरू हुई थी. (Entertainment Desk)

जहां ‘कैथी’ की स्टोरी खत्म हुई. इस पिक्चर को काफी सफलता मिली थी. इसके बाद 2023 में थलापति विजय के साथ ‘लियो’ आई. जिसकी कहानी विक्रम के बाद की बताई गई. अब ‘विक्रम 2’ बनाई जाएगी. वहीं विक्रम को लेकर एक अलग प्लानिंग भी कर रखी है. दरअसल इसके ‘रोलेक्स’ किरदार पर एक स्टैंड अलोन फिल्म बनाई जा सकती है. (Entertainment Desk)

4. प्रशांत नील का यूनिवर्स

साल 2018 में ‘कोलार गोल्ड फील्ड’ यानी KGF नाम की एक फिल्म बनाई गई. इसे बनाने वाले थे- कन्नड़ फिल्ममेकर प्रशांत नील. शुरुआत में कहा जा रहा था कि, इसे कन्नड़ में ही रिलीज किया जाएगा. लेकिन बाद में पैन-इंडिया लेवल पर लाया गया. ये तब की बात है जब शाहरुख खान की ‘जीरो’ रिलीज हुई थी. शाहरुख की फिल्म का तो बुरा हाल हो गया था. वहीं ‘KGF- चैप्टर 1’ हिट रही. लेकिन इसका ऐसा बज क्रिएट हुआ कि सीक्वल लाया गया. साल 2022 में ‘KGF 2’ आई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. (Entertainment Desk)

इसके बाद प्रशांत नील ने फ्रेंचाइज की शुरुआत कर दी. इसके तहत एक यूनिवर्स में घटने वाली कई फिल्में शामिल होती हैं. अब ‘KGF 3’ को लेकर भी खबरें चल रही हैं. बीते दिनों प्रशांत नील की ‘सलार’ रिलीज हुई थी. जिसे इसी यूनिवर्स की अगली पिक्चर कहा जा रहा था. लेकिन इस बात को अब नकार दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा कि, आगे जूनियर एनटीआर के साथ भी पिक्चर बनाने वाले हैं. (Entertainment Desk)

5. हॉरर – कॉमेडी यूनिवर्स

मैडॉक सुपरनैचुरल नाम का एक यूनिवर्स है. जिसकी शुरुआत दिनेश विजन ने की थी. इसमें हिंदी भाषा की सुपरनैचुरल हॉरर – कॉमेडी की एक अलग दुनिया तैयार की गई है. इसकी पहली पिक्चर साल 2018 में आई थी. जो थी- श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’. पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे. जिसके बाद से ही इसे यूनिवर्स बनाने का फैसला कर लिया गया था. (Entertainment Desk)

इस यूनिवर्स की अगली फिल्म थी- रूही. वहीं फिर साल 2022 में एक और फिल्म आई. इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था. ‘भेड़िया’ में वरुण धवन के साथ कृति सेनन थीं. आने वाले दिनों में इस यूनिवर्स में एक सीरीज आने वाली है, जो है ‘मुंझा’. इसके बाद ‘स्त्री 2’ आएगी, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है. (Entertainment Desk)

6. डिजिटल स्पाई यूनिवर्स

जिस तरह यशराज फिल्म्स ने स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत की. लेकिन इसे थिएटर्स के लिए बनाया गया है. अब उसी तरह ओटीटी यानी डिजिटल स्पाई यूनिवर्स बनाया जा रहा है. इस यूनिवर्स की जिम्मेदारी राज एंड डीके की डायरेक्टर जोड़ी को मिली है. ऐसा होना शुरू भी हो चुका है. उनकी सीरीज आई थी- द फैमिली मैन. इसमें मनोज बाजपेयी एक जासूस का किरदार निभाते हैं. जिसका नाम श्रीकांत तिवारी है. इसके बाद उनकी एक और सीरीज आई ‘फर्ज़ी’. (Entertainment Desk)

शाहिद की इस सीरीज में विजय सेतुपति ने ऐसा ही रोल प्ले किया. हालांकि, सीरीज में एक सीन है. जहां वो श्रीकांत तिवारी से बात करते दिखते हैं.इससे अब साफ हो गया है कि राज एंड डीके भी सभी किरदारों को यूनिवर्स में साथ ला रहे हैं. वहीं ‘फैमिली मैन’ के दूसरे सीज़न में चेल्लम सर नजर आए थे. जो ‘फर्जी’ के एक सीन में दिख चुके हैं. जल्द ‘फर्जी’ का दूसरा सीजन और ‘फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन आने को है. (Entertainment Desk)