Dhobhi Style Paratha : शख्स ने धोबी स्टाइल से बनाया ऐसा पराठा, नज़ारा देख लोगों का चकरा गया दिमाग, देखें विडियो...
Dhobhi Style Paratha: A person made such a paratha in Dhobhi style, people were stunned after seeing the sight, watch the video... Dhobhi Style Paratha : शख्स ने धोबी स्टाइल से बनाया ऐसा पराठा, नज़ारा देख लोगों का चकरा गया दिमाग, देखें विडियो...




Dhobhi Style Paratha :
नया भारत डेस्क : पराठा एक ऐसी डिश है, जिसे ना बच्चे बल्कि हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. रेस्टोरेंट हो या ढ़ाबा हर जगह आलू के पराठे की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. कई जगहें तो आलू के पराठे के लिए देशभर में फेमस हैं. वैसे आपने कई तरह के पराठों खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी पिटाई पराठा खाया है. अगर नहीं तो इन दिनों एक ऐसे ही पराठे का वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. (Dhobhi Style Paratha)
आज के समय को अगर आप मार्केटिंग का समय कहेंगे तो कुछ गलत नहीं होगा. अब अगर आपको बाजार में किसी चीज को बेचना है तो आपको इसकी मार्केटिंग करनी ही पड़ेगी. यही कारण है कि आपको इंटरनेट पर तरह-तरह फूड ब्लॉगिंग वाले वीडियो देखने को मिल जाएंगे, वैसे इन दिनों एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद यकिनन आप भी एक पल के लिए अपने माथे को पकड़ लेंगे. (Dhobhi Style Paratha)
यहां देखिए वीडियो-