Jhalak Dikhla Jaa Video: 'झलक दिखला जा सीजन 10' में फिर हुआ डांस शो के मंच पर हादसा ! ये टीवी की फेमस एक्ट्रेस हुई शिकार....
Jhalak Dikhla Jaa Video: In 'Jhalak Dikhla Jaa Season 10', the accident happened again on the stage of the dance show! This TV's famous actress became a victim. Jhalak Dikhla Jaa Video: 'झलक दिखला जा सीजन 10' में फिर हुआ डांस शो के मंच पर हादसा ! ये टीवी की फेमस एक्ट्रेस हुई शिकार....




Jhalak Dikhla Jaa Accident Video :
नया भारत डेस्क : झलक दिखलाजा 10 के मंच पर एक बार फिर से हादसा हो गया है और इस बार इस हादसे का शिकार हुई है. डांसिंग रियलिटी शो में सेलेब्स भी अपने डांस टैलेंट का खूब जबरदस्त करीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं एक तरफ यह शो आए-दिन सेलेब्स के चोटिल होने और हादसों को लेकर भी सुर्खियों में रहता है. हाल ही में एक बार फिर से झलक दिखला जा के मंच पर हादसा हो गया. बीच परफॉर्मेंस के एक एक्ट्रेस बैलेंस खोने से चोटिल हो गईं.
नीति टेलर हुईं घायल
'झलक दिखला जा 10' के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस नीति टेलर अपने डांस पार्टनर के साथ 'सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई' पर अपना डांस परफॉर्म कर रही थीं. तभी नीति (Niti Taylor) के पार्टनर उन्हें हवा में उठालते हैं लेकिन वापस बैलेंस नहीं कर पाते जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह से स्टेज पर गिर जाती हैं.
नीति टेलर (Niti Taylor Video) के गिरने पर जजेज भी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते हैं और उन्हें हैरानी से देखते हैं. टेरेंस लुईस स्टेज पर जाकर नीति और उनके डांस पार्टनर को गले भी लगाते हैं. नीति (Niti Taylor) जिस तरह से गिरीं उससे यही लग रहा था कि उन्हें काफी जोर से चोट आई है.
रुबीना ने किया कमाल परफॉर्मेंस
'झलक दिखला जा' के लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने भी जबरदस्त परफॉर्म किया है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik New Photos) ने नए लुक में बारिश के पानी में डांस कर रहे हैं.