Salman and Sonakshi got Married : सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप रचाई चोरी छिपे शादी! तस्वीरें देख फैन्स को नहीं हुआ अपनी आँखों पर भरोसा, जाने क्या है असली सच्चाई...

Salman and Sonakshi got Married: Salman Khan and Sonakshi Sinha secretly got married! Seeing the pictures, the fans could not believe their eyes, don't know what is the real truth... Salman and Sonakshi got Married : सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप रचाई चोरी छिपे शादी! तस्वीरें देख फैन्स को नहीं हुआ अपनी आँखों पर भरोसा, जाने क्या है असली सच्चाई...

Salman and Sonakshi got Married : सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप रचाई चोरी छिपे शादी! तस्वीरें देख फैन्स को नहीं हुआ अपनी आँखों पर भरोसा, जाने क्या है असली सच्चाई...
Salman and Sonakshi got Married : सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप रचाई चोरी छिपे शादी! तस्वीरें देख फैन्स को नहीं हुआ अपनी आँखों पर भरोसा, जाने क्या है असली सच्चाई...

Salman and Sonakshi got Married : 

 

नया भारत डेस्क : सलमान खान को मिल गई है उनकी दुल्हनिया! और सलमान खान की दुल्हनिया वही है जिन्हें बॉलीवुड में सलमान ही लेकर आए थे. फॉर्मल सूट में सलमान भी खूब जच रहे हैं. तो साथ ही सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का भी क्या कहना. हाथों में लाल चूड़ा, लाल साड़ी, मांग में लाल सिंदूर और चेहरे पर गजब की स्माइल. सोनाक्षी और सलमान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है और जो भी इस तस्वीर को देख रहा है दंग हुआ जा रहा है. (Salman and Sonakshi got Married)

ठहरिए…ठहरिए…इससे पहले आप कुछ भी सोचे या समझे हम आपको इस तस्वीर की सच्चाई बता देते हैं. सोशल मीडिया पर छाई इस तस्वीर को लेकर फैंस हैरान या परेशान हैं लेकिन सच ये है कि ये तस्वीर पूरी तरह फेक है. ना तो बजरंगी भाईजान की हुई है शादी और ना ही सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बनीं हैं दुल्हनिया. बल्कि ये किसी फैन की शरारत है. पूरी तरह फेक ये तस्वीर फोटोशॉप करके बनाई गई है जिसमें किसी और की तस्वीर पर लगा दिया गया है सोनाक्षी और सलमान का चेहरा. (Salman and Sonakshi got Married)

दबंग सीरीज में नजर आई सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी :

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को बॉलीवुड में लाने वाले सलमान खान ही थे. दबंग फिल्म में पहली बार सोनाक्षी नजर आई थीं और रज्जो के किरदार में उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इस फिल्म से सोनाक्षी हिट हो गई. इसके बाद सोनाक्षी दबंग की हर सीरीज का हिस्सा बनीं. (Salman and Sonakshi got Married)

वहीं बात करें सलमान और सोनाक्षी (Salman and Sonakshi) की लव लाइफ की तो सलमान का नाम इयूलिया वंतूर के साथ जुड़ता रहा है. हालांकि सलमान ने अपने किसी भी रिलेशन को कभी भी ऑफिशियल नहीं किया लेकिन खबर है कि वो इयूलिया को डेट कर रहे हैं. वही सोनाक्षी सिन्हा की जल्द शादी की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो सोहेल खान की पत्नी के भाई बंटी सचदेवा को डेट कर रही हैं. (Salman and Sonakshi got Married)