Viral Video: घोड़ी पर बैठी दुल्हन, बैंड बाजे की धुन सुनते ही जमकर नाचने लगी घोड़ी...वीडियो मचा रहा धमाल...
Viral Video: The bride sitting on the mare, the mare started dancing fiercely after listening to the tune of the band... घोड़ी पर बैठी दुल्हन, बैंड बाजे की धुन सुनते ही जमकर नाचने लगी घोड़ी...वीडियो मचा रहा धमाल...




bride sitting on a horse :
सोशल मीडिया पर दिन किसी न किसी के शादी का वीडियो जरूर आपके सामने आया होगा। दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए अगल-अलग चीजें करते रहते हैं। हालांकि, यह अक्सर देखा जाता है कि शादी वाले घर में कुछ न कुछ अजीबोगरीब घटना हो जाती है, जिससे कुछ पल के लिए मजा किरकिरा हो जाता है। चाहे रिश्तेदारों के बीच नोंक-झोंक या फिर दूल्हा-दुल्हन का रूठना-मनाना हो। जिसे देखकर आपको कभी हैरानी होती होगी तो कभी आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते होंगे। अभी फिर से एक शादी से जुड़ा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। जोकि लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है। (bride sitting on a horse)
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक टेंट के नीचे एक सजी- धजी घोड़ी दिखती है और उस घोड़ी पर एक दुल्हन भी बैठी हुई नजर आती है। आसपास कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड से बैंड बाजे की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि घोड़ी अपने आगे के पैर उठाकर बैंड बाजे की धुन पर जमकर डांस कर रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि घोड़ी पर बैठी दुल्हन मुस्कुरा रही है और इसे खूब एंज्वॉय भी कर रही है। वहीं, घोड़ी का लगाम पकड़कर एक युवक उसे सम्भाले हुए है ताकि कोई दुर्घटना न हो जाए। वहीं, बगल में कुछ लोग घोड़ी के इस जबरदस्त डांस को देखकर वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं। (bride sitting on a horse)
शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाते हुए नजर आ रहा है। इसे honey._.event_official नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस मजेदार वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। इस वीडियो पर नेटिजेन्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। (bride sitting on a horse)