Sapna Chaudhary Haryanvi Song : भरे मंच पर सपना चौधरी के साथ छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- बेबी सपना...
The little girl did a tremendous dance with Sapna Chaudhary on the full stage, people said - Baby Sapna. भरे मंच पर सपना चौधरी के साथ छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- बेबी सपना.




Haryanvi Song :
जब-जब हरियाणवी डांसर्स (Haryanvi Dancers) का जिक्र होता है तो सबसे पहले नाम सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का आता है। हर कोई सपना चौधरी का दीवाना है। बच्चा-बच्चा सपना का डांस देखता है। इन दिनों सपना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना फेमस गाना इंग्लिश मीडियम पर डांस करती नजर आ रही है।
इस वीडियो में सपना अकेले डांस नहीं कर रही बल्कि एक पांच साल की लड़की उनके साथ जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। स्टेज पर सपना के साथ छोटी लड़की भी शानदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। डांस ने लोगों को उसका दीवाना बना दिया है। (Haryanvi Song)
बच्ची का इतना परफेक्ट डांस देख लोगों का कहना है कि अब इंडस्ट्री में 'छोटी सपना चौधरी' भी आ चुकी हैं। जिस तरीके से ये छोटी बच्ची डांस कर रही हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि वो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हो रही है। सपना खुद बच्ची का डांस देख हैरान हो गई है। इस वीडियो को अब तक 162,247,994 व्यूज मिल चुके हैं।
देखे विडियो :