Mirzapur Season 3 Release Date : खत्म हुआ इंतजार! आ गयी मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट, इस ओटीटी पर होगी रिलीज...
Mirzapur Season 3 Release Date: The wait is over! The release date of Mirzapur 3 has arrived, it will be released on this OTT... Mirzapur Season 3 Release Date : खत्म हुआ इंतजार! आ गयी मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट, इस ओटीटी पर होगी रिलीज...
Mirzapur Season 3 Release Date :
नया भारत डेस्क : ओटीटी जगत की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर (Mirzapur season 3) को दो सीजन के बाद अब इसका तीसरा सीजन रिलीज होने के लिए तैयार है। सिनेमाघरों के साथ-साथ इन दिनों ओटीटी का क्रेज भी काफी बढ़ गया है. लोग ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार बेसब्री से करते हैं. भारत की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर 3 अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. इस सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सीजन 3 कालीन भैय्या यानी पंकज त्रिपाठा गुड्डू पंडित यानी अली फजल से मुन्ना भैय्या की मौत का बदला लेते हुए दिखाई देंगे. (Mirzapur Season 3 Release Date)
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही मिर्जापुर वेब सीरीज काफी हिट हुई. इस वेब सीरीज़ के चाहने वालों को पता ही है कि पहले दो सीज़न जबरदस्त ब्लॉकबस्टर रहे. वहीं, दोनों सीज़न में काम करने वाले सितारों की फैन फॉलोइंग भी इस सीरीज के बाद काफी बढ़ी. ऐसे में जल्द ही प्रशंसक मिर्जापुर के तीसरे सीजन यानी मिर्जापुर सीजन 3 का लुफ्त उठा पाएंगे. (Mirzapur Season 3 Release Date)
जानकारी के आपको बता दें, मिर्जापुर का पहला सीजन 16 नवंबर, 2018 को रिलीज हुआ था. सीजन 1 की भारी सफलता के बाद, निर्माताओं ने 23 अक्टूबर, 2020 को मिर्जापुर के दूसरे सीजन को रिलीज किया. वहीं, अब मिर्जापुर सीजन 3 को दिसंबर 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (OTT Amazon Prime) पर रिलीज होने की उम्मीद लगाई जा रही है. (Mirzapur Season 3 Release Date)
हालांकि, मिर्जापुर के मेकर्स ने सीजन 3 रिलीज होने की तारीखों का अब तक खुलासा नहीं किया है. लेकिन कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिर्जापुर सीजन 3, दिसंबर 2022 के आखिरी में रिलीज किया जा सकता है.
इन सब के बीच फैंस को इस बात का भी इंतजार है कि इस नए सीजन में कौन-कौन लोग देखने को मिलेंगे. आपको बता दें, आने वाले सीजन 3 में अधिकांश स्टार कास्ट वही पुराने ही होंगे. इसके अलावा, सीजन 3 में कुछ नए कलाकार भी शामिल हो सकते हैं. (Mirzapur Season 3 Release Date)
ये है मिर्जापुर सीजन 3 की स्टार कास्ट :
1. अली फजल- गोविंद पंडित या गुड्डू
2. भरत त्यागी- विजय वर्मा
3. पंकज त्रिपाठी- अखंडानंद त्रिपाठी या कालीन भैया
4. रसिका दुग्गल- बीना त्रिपाठी के रूप में
5. देवदत्त त्यागी दद्दा- लिलिपुट
6. विवान सिंह नीलम सत्यानंद त्रिपाठी के रूप में
7. शबनम- शेरनवाज़ जिजिना
8. प्रमोद पाठक- जेपी यादव
9. अंजुम शर्मा- शरद शुक्ला
10. डिंपी पंडित- हर्षिता गौर (Mirzapur Season 3 Release Date)
Sandeep Kumar
