Kangana Ranaut New Look : कंगना ने डांडिया नाइट की खूबसूरती देख इन्टरनेट भी हार गया दिल- देखें तस्वीरें...

Kangana Ranaut New Look: Seeing Kangana's beauty on Dandiya Night, even the internet lost its heart - see pictures... Kangana Ranaut New Look : कंगना ने डांडिया नाइट की खूबसूरती देख इन्टरनेट भी हार गया दिल- देखें तस्वीरें...

Kangana Ranaut New Look : कंगना ने डांडिया नाइट की खूबसूरती देख इन्टरनेट भी हार गया दिल- देखें तस्वीरें...
Kangana Ranaut New Look : कंगना ने डांडिया नाइट की खूबसूरती देख इन्टरनेट भी हार गया दिल- देखें तस्वीरें...

Kangana Ranaut New Look :

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर काफी चर्चा में चल रही हैं. उनकी ये फिल्म 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस कुछ समय से अपनी इस फिल्म के प्रोमोशन में जुटी हुई हैं। अपनी इस फिल्म को प्रोमोट करने के लिए कंगना हाल ही में अहमदाबाद पहुंची, जहां वो नवरात्रि के जश्न में शामिल हुईं और डांडिया नाइट में भी शिरकत की. उस दौरान की कंगना कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। (Kangana Ranaut New Look)

खास मौके पर कंगना यलो-पिंक कलर के खूबसूरत से लहंगे में नजर आईं और महफिल में चार चांद लगाने का काम किया. कानों में वो खूबसूरत झुमके भी पहने नजर आईं, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था। डांडिया नाइट में शिरकत करने के साथ-साथ कंगना ने आरती भी की. सामने आई तस्वीरों में कंगना हाथों में पूजा की थाली लिए नजर आ रही हैं. (Kangana Ranaut New Look)

बता दें, 15 अक्टूबर को फिल्म तेजस का पहला गाना 'जान दा' रिलीज हुआ है। कंगना की इस फिल्म का उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एक फाइटर पायलट के रोल में हैं. 8 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें वो धमाकेदार अंदाज में दिखी थीं। (Kangana Ranaut New Look)