The Kapil Sharma Show : 'कपिल ने मुझे कभी भी अपने शो पर नहीं बुलाया है'- आमिर खान, जाने ऐसा क्यों कहा एक्टर ने...

'Kapil has never invited me on his show'- Aamir Khan, know why the actor said this... 'कपिल ने मुझे कभी भी अपने शो पर नहीं बुलाया है'- आमिर खान, जाने ऐसा क्यों कहा एक्टर ने...

The Kapil Sharma Show : 'कपिल ने मुझे कभी भी अपने शो पर नहीं बुलाया है'- आमिर खान, जाने ऐसा क्यों कहा एक्टर ने...
The Kapil Sharma Show : 'कपिल ने मुझे कभी भी अपने शो पर नहीं बुलाया है'- आमिर खान, जाने ऐसा क्यों कहा एक्टर ने...

The Kapil Sharma Show :

 

नया भारत डेस्क : कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो इस ,द कपिल शर्मा शो, की शान बढ़ाने के लिए वहां पर मौजूद होते हैं, तो कुछ सेलिब्रिटी ऐसे भी हैं जो अपने फिल्म का प्रमोशन करने पहुंच जाते हैं लेकिन इनमें से आमिर खान एक ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो आज तक कपिल शर्मा शो में शामिल नहीं हुए। शो में शामिल नहीं होने का कारण हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू बताया जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। (The Kapil Sharma Show)

आमिर खान ने इंटरव्यू में बताया कि कपिल शर्मा ने जब भी उन्हें शो पर आने का न्योता दिया है, तब उनकी फिल्म रिलीज होने वाली होती थी। वो नहीं चाहते कि द कपिल शर्मा शो पर वो अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जाएं। आमिर के अनुसार वो कपिल शर्मा के शो पर मजे करने के लिए जाना चाहते हैं। शो में पहुंचकर वह सिर्फ हंसना चाहते हैं और मौज मस्ती करना चाहते हैं ना कि फिल्म के प्रमोशन में लगना चाहते हैं, यही कारण है की उन्होंने कई बार शो में जाना कैंसिल किया। (The Kapil Sharma Show)

Aamir Khan ने की कपिल की तारीफ

Aamir Khan और कपिल शर्मा कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे, जहां Aamir Khan ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहां की आजकल मेरे पास ज्यादा काम नहीं है, जिस कारण मैं घर पर परिवार के साथ ही वक्त बिताता हूं। मैं आजकल कपिल शर्मा का शो बहुत ज्यादा देखता हूं और मैं इनका फैन हो गया हूं। कपिल जो काम करते हैं, वो आसान नहीं है। मैं शो को देखते हुए सोचता हूं कि कपिल ने मुझे कभी भी अपने शो पर नहीं बुलाया है। (The Kapil Sharma Show)